PHOTOS: दिल्ली कैपिटल्स की इस चीयरलीडर को है भारत से प्यार, होटनेस के मामले में बॉलीवुड हसिनाओं की चमक पड़ जाएगी फिकी
Published - 18 May 2024, 11:39 AM

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन, प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी. डीसी 14 अंकों के साथ बाहर हो गई है. लेकिन, उन्होंने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
इस बीच दिल्ली की चीयरलीडर्स ने भी स्टेडियम में चौके-छक्कों पर डांस कर फैंस को खूब एंटरटेनमेंट करती हुई नजर आईं. लेकिन, इन दिनों दिल्ली एक चीयरलीडर को भारत काफी पसंद आया है. जिन्होंने मोहब्बत और खूबसूरती की निशानी ताजमहल का भी दीदार किया. जिसके खूबसूरत फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए.
सुर्खियों में है Delhi Capitals की चीयरलीडर Georgia Rothera
- आईपीएल मैचों में चीयरलीडर्स बल्लेबाजों के छक्के-चौके और गेंदबाजों के विकेट लेने पर डांस करती नजर आती हैं. फैंस को उनकी ये अदा खूब भाती है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) भले प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए हो.
- लेकिन, उनकी चीयरलीडर जॉर्जिया रोथेरा (Georgia Rothera) सुर्खियों में आ गई है.
- उन्होंने अपनी अदाओं से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है. इतना ही नहीं उन्हें भारत भी काफी पसंद आ रहा है.
- आईपीएल के दौरान उन्होंने भारत की एतिहासिक स्थल, संस्कृति और खान पान का जमकर लुफ्ट उठाया.
ताजमहल का किया दीदार
- दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की चीयरलीडर जॉर्जिया रोथेरा (Georgia Rothera) करीब मार्च भारत में है. जॉर्जिया मौजूदा समय में आईपीएल में सबसे लोकप्रिय चीयरलीडर्स में से एक है .
- इस साल उन्हें दिल्ली के लिए चीयरलीडर की भूमिका निभाते हुए देखा गया है. इस दौरान उन्होंने भारत की सबसे खूबसूरत और इतिहासिक स्थल ताजमहल का भी दीदार किया.
- जिसकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर शेयर की है. जिसमें वह नए नए अंदाम में पोज देती दिखी रही है और बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. उनकी इन फोटोज पर 6,342 लाक्स मिले हैं.
होटनेस के मामले में नहीं है किसी से कम
- जॉर्जिया रोथेरा (Georgia Rothera) का इंस्टाग्राम देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना काफी पसंद करती हैं. इंस्टा पर उनकी खूबसूरत फोटोज की भरमार है.
- जिसमें काफी होट दिख रही है. जॉर्जिया ने अभी तक अपने अकाउंट से 70 पोस्ट की है. उनके 31 हजार से ज्यादा फोलोअर्स है. जबकि वह 999 लोगों को फोलो करती है.
- जिसमें जाह्ववी कपूर और अक्षय कुमार जैसे बड़े कालाकारों का नाम शामिल है.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर