Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले ही रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया था. एमआई के इस फैसले का भारी विरोध हुआ था. इस विरोध का सबसे ज्यादा खामियाजा किसी ने भुगता है तो वो हार्दिक ही हैं. हार्दिक सीजन के पहले मैच से ही दर्शकों की ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं. टॉस से लेकर मैच समाप्त होने तक क्रिकेट फैंस हर मैच में हार्दिक को ट्रोल कर रहे हैं.
फिल्ड में उन्हें और उनके परिवार को गालियां दी जा रही हैं. वे जिधर भी जाते हैं उनके नाम के साथ गाली जोड़ कर उन्हें बुलाया जाता है. इससे हार्दिक बतौर कप्तान और खिलाड़ी मानसिक रुप से काफी प्रभावित हुए हैं और इसका असर उनके प्रदर्शन पर दिखा रहा है. लेकिन तमाम विवादों के बीच हार्दिक के समर्थन में भारत के एक पूर्व क्रिकेटर ने बयान दिया है.
Hardik Pandya के समर्थन में आया दिग्गज
- ट्रोलिंग से बुरी तरह प्रभावित हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का साथ मिला है और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से पांड्या को आत्म विश्वास देने का काम किया है.
- जाफर ने लिखा है कि, "आप जितना मर्जी इस खिलाड़ी के प्रदर्शन की आलोचना करें. लेकिन उनके खिलाफ पर्सनल अटैक करना निराशाजनक है. हार्दिक तुम मजबूत बने रहना.
- अगले महीने तुम भारत के लिए अच्छी पारियां खेलोगे और फिर यही लोग तुम्हारी प्रशंसा के गीत गाएंगे."
Criticise his performance as much as you want but it's extremely disappointing to see the constant personal trolling and attacks. Stay strong @hardikpandya7 next month you'll be playing crucial knocks in WC and the same people will be singing your praise. #LSGvMI #T20WorldCup pic.twitter.com/rYk0kozjMy
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) April 30, 2024
ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने बल्ले के बाद जुबान से अपने आलोचकों को धो डाला, स्ट्राइकरेट पर ट्रोल करने वालों के मुंह पर लगाया ताला
विश्व कप में उपकप्तान हैं हार्दिक
- वसीम जाफर (Wasim Jaffer) के पोस्ट से ये साफ पता चलता है कि उन्हें हार्दिक (Hardik Pandya) की क्षमता पर विश्वास है और उन्हें भरोसा है कि टी 20 विश्व कप 2024 में वे भारतीय टीम के लिए मैच विजयी पारियां खेलेंगे.
- बता दें कि विश्व कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे जबकि उपकप्तान हार्दिक पांड्या होंगे.
- आईपीएल में हार्दिक के खराब प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा था कि शायद हार्दिक ड्रॉप हों या फिर उनकी उपकप्तानी चली जाए.
- जाफर की तरह हार्दिक की क्षमता पर बीसीसीआई को भरोसा है और उन्हें टीम में बरकरार रखा गया है.
आईपीएल में प्रदर्शन पर नजर
- आईपीएल 2024 में हार्दिक (Hardik Pandya) अपनी क्षमता और कद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. हार्दिक गेंद और बल्ले से फ्लॉप रहे हैं.
- 10 मैचों में हार्दिक ने 21.89 की साधारण औसत से मात्र 197 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में सिर्फ 6 विकेट ले सके हैं.
- उनका ये प्रदर्शन भी टीम पर भारी पड़ा है और टीम 10 मैच में 7 हार के साथ प्लेऑफ के दौर से बाहर हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 इस भारतीय खिलाड़ी के लिए साबित हुआ पनौती, बिना गलती किये T20 वर्ल्ड कप से धोना पड़ेगा हाथ