BCCI का मास्टरस्ट्रोक! तीनों फॉर्मेट के कप्तान और उपकप्तान बने ये 4 सुपरस्टार खिलाड़ी

Published - 09 Oct 2025, 05:17 PM | Updated - 09 Oct 2025, 05:22 PM

BCCI

BCCI: भारतीय टीम में इस वक्त बदलाव का दौर चल रहा है। लगातार हर फॉर्मेट के कप्तान बदले जा रहे हैं। रोहित शर्मा के टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट लेने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया। तो वही टीम की उप कप्तानी ऋषभ पंत को दी गई।

अब बीसीसीआई (BCCI) ने एक और मास्टरस्ट्रोक खेला है और इन चार सुपरस्टार खिलाड़ियों को कप्तान और उप कप्तान बना दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है वह चार खिलाड़ी और किसको कप्तान और किन खिलाड़ियों को उप कप्तान बनाया गया है।

BCCI ने तीनों फॉर्मेट में इन्हें बनाया कप्तान और उप कप्तान

भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों से काफी उथल-पुथल मची हुई है। हालांकि टीम के प्रदर्शन पर इसका बिल्कुल भी असर नहीं पड़ रहा है और लगातार टीम इंडिया के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने शुभमन गिल को जहां भारत की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है तो वही टीम की उप कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई है।

इसके अलावा वनडे और T20 फॉर्मेट में भी बीसीसीआई (BCCI) ने इस खिलाड़ी को कप्तान और उप कप्तान बना दिया है। यानी कुल मिलाकर इन 4 सुपरस्टार खिलाड़ियों को तीन फॉर्मेट में कप्तान और उप कप्तान बना दिया गया है।

टेस्ट में गिल को कप्तान और ऋषभ को बनाया गया उप कप्तान

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जब टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया तो बीसीसीआई (BCCI) के सामने भारत का नया टेस्ट कप्तान ढूंढने की चुनौती थी। ऐसे में उन्होंने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया।

यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, 50 ओवर फॉर्मेट में 220 रन की पारी खेल हिला डाला क्रिकेट जगत

कप्तानी के बाद उप कप्तानी में कई दावेदार थे. लेकिन बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बीसीसीआई (BCCI) ने भारत की टेस्ट फॉर्मेट की टीम का उप कप्तान बना दिया। उप कप्तान बनते ही उन्होंने इंग्लैंड में रनों का अंबार लगा दिया।

T20 में इस खिलाड़ी को बनाया गया उप कप्तान

वही अब अगर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T20 फॉर्मेट की बात की जाए तो T20 में बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया। उनकी कप्तानी में भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब भी जीता।

वहीं उप कप्तानी की बात की जाए तो एशिया कप के दौरान ही शुभमन गिल को T20 फॉर्मेट का नया उप कप्तान भी बना दिया गया है। एशिया कप 2025 में वह इस पद की जिम्मेदारी संभालते नजर आए थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में जब सूर्यकुमार यादव T20 फॉर्मेट को अलविदा कहें तो शुभमन गिल T20 फॉर्मेट की टीम के कप्तान भी बन सकते हैं।

वनडे में गिल कप्तान

अब अगर वनडे फॉर्मेट की बात की जाए तो वनडे में भी शुभमन गिल को टेस्ट फॉर्मेट की तरह ही टीम इंडिया का कप्तान बना दिया गया है। इसके अलावा एक चौंकाने वाला फैसला करते हुए श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया की उप कप्तानी दी गई है। श्रेयस अय्यर लगातार टीम से अंदर- बाहर होते रहते हैं, लेकिन इस बार उनके ऊपर भरोसा जताया गया है और उप कप्तानी दी गई है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,...... 227 रन की आतिशी पारी! पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचा दिया धमाल

Tagged:

indian cricket team shubman gill Suryakumar Yadav shreyas iyer bcci rishabh pant cricket news

भारत की टेस्ट टीम का उप कप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया है।

भारत की वनडे टीम का उप कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया गया है।