BCCI से फ्री में करोड़ों रुपये ले रहा है ये खिलाड़ी, साल 2024 में नहीं खेला 1 भी मैच फिर भी हुआ मालामाल
By Rubin Ahmad
Published - 22 Aug 2024, 06:19 AM

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI दुनिया का सबसे धनी और पैसे बार बोर्ड है. BCCI और क्रिकेट बोर्ड की तुलना में अपने क्रिकेटर्स को फीस के रूप में मोटी रकम अदा करता है. बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने के वाले खिलाड़ियों की रातों-रात किस्मत बदल जाती है.
लेकिन, हम आपको एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर के बारे में बता रहे हैं. भारतीय बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया . मगर वह खिलाड़ी बिना मैच खेले मोटी रकम वसूल रहा है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
BCCI बिना खेले ऐंठ रहा मोटी रकम
- BCCI ने इस साल 28 फरवरी में बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था. जिसमें C-गेड में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया था.
- जिसमें बॉलिंग ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का भी नाम शामिल था. बता दें कि C-गेड में शामिल किए जाने वाले खिलाड़ियों को बोर्ड की ओर 1 करोड़ रूपये फीस के रूप में दिए जाते हैं.
- चाहे वह खिलाड़ी खेले या ना खेले. उसे इस सालाना अनुबंध के तरह पूरी फीस अदा की जाती है. ऐसे में ठाकुर ने बिना खेले मोटी रकम मिल रही है.
Shardul Thakur ने 2024 खेले सिर्फ इतने मैच
- शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें चयनकर्ताओं ने इस साल खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में नहीं चुना.
- इसके अलावा उन्हें जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में शामिल नहीं किया.
- वहीं अगले महीने सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल किए जाने की उम्मीद नहीं दिख रही है.
- बता दें कि साल 2024 का आठवां महीना समाप्त होने की ओर है. लेकिन, ठाकुर इस साल भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं.
कुछ ऐसा रहा है करियर
- शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) साल 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्होंने आखिरी मैच भारत के लिए साल 2023, दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.
- तब से उन्हें मौका नहीं मिला है. नए हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में उनकी वापसी मुश्किल दिख रही है.
- वहीं ठाकुर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं.
- जिसमें उन्होंने क्रमानुसार टेस्ट में 331 रन और 31 विकेट लिए हैं. जबकि 65 विकेट 329 रन बनाए हैं. वहीं टी20 में 33 विकेट, 69 रन अपने खाते में जोड़े.
Tagged:
indian cricket team bcci Shrdul Thakur