एशिया कप से कुछ दिन पहले BCCI की बड़ी कार्रवाई, 3 स्टार खिलाड़ी बने निशाना
Published - 12 Aug 2025, 09:54 AM | Updated - 12 Aug 2025, 11:50 AM

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है, जिसके पहले मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना हांगकांग की टीम से होगा। वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ मैच से करेगा। जबकि 14 सितंबर को उनका सामना पाकिस्तान से होगा।
पहलगाम हमले के बाद यह पहली बार है, जब टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी। हालांकि, एशिया कप (Asia Cup) से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तीन खिलाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई की है, जिसके बाद इन तीनों प्लेयर्स की मुश्किलों में ढेर सारा इजाफा हो गया है।
Asia Cup से पहले तेज गेंदबाज को पड़ी फटकार
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा एक बार फिर अपनी हरकतों को लेकर खुब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दिल्ली में खेली जा रही दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में हर्षित राणा नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे हैं, जिसके वह कप्तान भी हैं।
11 अगस्त को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया था, जिसमें एक या दो नहीं बल्कि पूरे तीन खिलाड़ियों को कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है और तीनों खिलाड़ियों पर कठोर कार्रवाई की गई है।
टीम इंडिया पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, 6 खिलाड़ी चोटिल होकर एशिया कप से हुए बाहर
क्यों हुई तीन खिलाड़ियों पर कार्रवाई?
सोमवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए डीपीएल 2025 के एक मुकाबले में नॉर्थ दिल्ली के कप्तान हर्षित राणा और बल्लेबाज यजस शर्मा की जुबानी जंग विपक्षी टीम के बल्लेबाज कृष यादव के साथ देखने को मिली थी, जिसके बाद दिल्ली प्रीमियर लीग के आयोजकों ने इन तीनों खिलाड़ियों को कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करन दोषी पाया गया और तीनों प्लेयर्स पर मैच फीस का फाइन लगाया गया।
जहां हर्षित राणा को मैच फिस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया तो कृष यादव और यजस शर्मा को मैच फीस का 20-20 प्रतिशत जुर्माना देने की सजा सुनाई गई। बता दें कि, इन तीनों खिलाड़ियों ने मैच रेफरी के सामने अपनी गलती को स्वीकार किया। बता दें कि, हर्षित को मैच में आर्टिकल 2.5 का दोषी पाया गया है और उन्होंने मैच रेफरी के सामने अपनी गलती को मान लिया है।
Asia Cup 2025 से कटेगा पत्ता!
भारतीय टी20 टीम के अहम हिस्सा बन चुके हर्षित राणा को आगामी एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। एशिया कप (Asia Cup) से पहले हर्षित दिल्ली प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं, जहां पर उन्होंने 4 मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं। जबकि बीते कुछ समय से उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए काफी धमाकेदार रहा है।
यही कारण है कि हर्षित का एशिया कप 2025 (Asia Cup) में खेलना लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि कोच गंभीर अपने चहेते हर्षित को छोड़ दूसरे विकल्प की ओर जाना चाहेंगे या फिर हर्षित की टीम इंडिया के लिए दुबई की फ्लाइट में नजर आएंगे।
एशिया कप 2025 से पहले अक्षर पटेल के साथ BCCI ने किया धोखा, किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर