कोरोना महामारी के कारण बीसीसीआई (BCCI) को बीच में ही आईपीएल 2021 का ये सीजन रोकना पड़ा है. लेकिन, जून में भारत को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए इंग्लैंड भी रवाना होना है. ऐसे में बीसीसीआई ने अभी से ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team New Chief Selector) के नए मुख्य चयनकर्ता को क्रिकेट बोर्ड ने एक जिम्मेदारी भी सौंपी है.
चेतन शर्मा को बीसीसीआई ने सौंपी खास जिम्मेदारी
दरअसल हाल ही में इनसाइड स्पोर्ट्स के हवाले से आई एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) ने चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. जिसके मुताबिक समित को कहा गया है कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली फाइनल टेस्ट चैंपियनशिप के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 22 से 24 सदस्यों की टीम का चयन करें.
इससे पहले चेतन शर्मा (Chetan sharma) के नेतृत्व वाली समिति ने बीसीसीआई (BCCI) को 35 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी थी. लेकिन, अब इस सूची से सिर्फ 22 से 24 खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजने के लिए चुनना है. हालांकि 35 खिलाड़ियों में किन लोगों का नाम था अभी तक इसके बारे में रिपोर्ट के जरिए किसी भी तरह का खुलासा नहीं हो सका है.
18 से 22 जून के बीच न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा. लेकिन, यह मुकाबला इंग्लैंड की सरजमीं पर होगा. जिसके लिए पहले से ही भारतीय टीम को तैयारी करनी है. न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले इस फाइनल मैच की मेजबानी इंग्लैंड का साउथम्पटन करेगा.
टेस्ट चैंपियनशिप खत्म होने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है. पहला मैच दोनों टीमों के बीच 4 से 8 अगस्त के बीच खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच 12 से 16 अगस्त के बीच खेला जाएगा.
टेस्ट सीरीज के बाद टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी करेगा भारत
तीसरा टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 25 से 29 सिंतबर के बीच खेला जाएगा. इसके बाद चौथा मैच 2 से 6 सितंबर के बीच खेला जाएगा. आखिरी मुकाबला दोनों टीम के बीच 10 से 14 सिंतबर के बीच खेला जाएगा. इसके बाद बीसीसीआई (BCCI) आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी करेगा.