New Update
MS Dhoni: टी-20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बतौर हेड कोच समाप्त हो रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने नए हेड कोच की तैयारी में जुट चुकी है. बीसीसीआई ने नए हेड कोच के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसकी आखिरी तारीख 27 मई है. हेड कोच के लिए कई दिग्गजों का नाम सामने आ रहा है. अब इस विषय में एमएस धोनी की भी एंट्री हुई है. बोर्ड अब नए हेड कोच बनाने के लिए धोनी की मदद लेगी. ऐसा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है.
MS Dhoni से मदद लेगी बीसीसीआई!
- एमएस धोनी (MS Dhoni)फिलाहाल आईपीएल 2024 में सीएसके की ओर से खेल रहे थे. उनकी टीम का सफर खत्म हो गया है. हालांकि अब टीम इंडिया के नए हेड कोच बनने के लिए बोर्ड ने थाला से मदद मांगी है.
- दरअसल न्यूज़ीलैंड के पूर्व खिलाड़ी स्टीफन फ्लेमिंग को बोर्ड ने टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए अपरोच किया है. ऐसे में हिंदूस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड धोनी की मदद से स्टीफन फ्लेमिंग से हामी भरवा सकती है.
BCCI might seek help from MS Dhoni to convince Stephen Fleming to apply for Indian team head coach post.
pic.twitter.com/c8sFi0b96y — Johns. (@CricCrazyJohns) May 21, 2024
साल 2008 से रहे हैं एक दूसरे के साथी0
- आईपीएल 2008 के पहले संस्करण से ही एमएस धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग एक साथ रहे हैं, दोनों एक दूसरे के साथ खास बॉन्ड साझा करते हैं.
- यहां तक की जब सीएसको को साल 2016 और 17 में बैन होना पड़ा था, तब भी फ्लेमिंग राइज़िंग पुणे सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. धोनी और स्टीफन की जोड़ी ने सीएसके को 5 खिताब जिताए हैं.
- इसके अलावा फ्लेमिंग दुनिया की अन्य फ्रेंचाइजियों के साथ जुड़ कर शानदार काम किया है. बतौर कोच फ्लेमिंग के पास लंबा चौड़ा अनुभव है.
ऐसा रहा है फ्लेमिंग का करियर
- फ्लेमिंग अपने क्रिकेट करियर में न्यूज़ीलैंड की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया है. उनका शुमार कीवी टीम के दिग्गजो में होता है. न्यूज़ीलैंड के लिए उन्होंने 111 टेस्ट मैच में 40.06 की औसत के साथ 7112 रन बनाए हैं.
- इसके अलावा 280 वनडे मैच में उन्होंने 32.40 की औसत के साथ 8037 रनों को अपने नाम किया. वहीं 5 टी-20 मैच में उनके बल्ले से 22 की औसत के साथ 110 रन बनाए हैं.