Mayank Yadav: लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी तेज गेंदबाजी से खास छाप छोड़ी थी. उनमें ये खासियत है कि वह 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गेंदबाजी करते हैं और गेंद को सटीक लाइन और लेंथ पर भी फेंकते हैं. चोट के कारण वह आईपीएल 2024 में ज्यादा मैच नहीं खेल सके.
लेकिन उन्होंने जितने भी मैच खेले हैं उनमें उनका प्रदर्शन बिल्कुल शानदार रहा है. यही कारण है कि उन्हें भविष्य का बड़ा स्टार खिलाड़ी माना जा रहा है. इसी कड़ी में अब बीसीसीआई ने एलएसजी गेंदबाज को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड सचिव जय शाह रफ्तार के सौदगार को जल्द ही टीम इंडिया से जोड़ना चाहते हैं. आइए आपको बताते हैं वह कब टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं.
Mayank Yadav इस सीरीज में करेंगे टीम इंडिया के लिए पदापर्ण
- दरअसल बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पोर्ट्स चैनल से बात की. इस दौरान उन्होंने मयंक यादव (Mayank Yadav) पर भी बड़ा फैसला सुनाया.
- उन्होंने कहा कि मयंक भारत के उभरते हुए गेंदबाजों में से हैं. बीसीसीआई उनकी फिटनेस का ख्याल रखेगा.
- इसके अलावा वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस करेंगे और उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा.
- मयंक एनसीए में बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ ट्रॉय कूली के साथ काम कर सकते हैं.
- यह भी कहा जा रहा है कि वह नवंबर में शुरू होने वाली भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया में भारत ए टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं.
मयंक भारत के हैं उभरते हुए गेंदबाज
- मालूम हो कि मयंक यादव (Mayank Yadav) के अलावा आकाश दीप, विजयकुमार विशक, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवत करियप्पा को भी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में मेडिकल जांच समेत पूरी देखभाल की सहूलियत दी जाती है.
- यह कदम बीसीसीआई की तेज गेंदबाजों को विकसित करने की प्रतिबद्धता को दर्शा रहा है.
- आपको बता दें कि जब बीसीसीआई ने 2023-24 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया तो उन्होंने इन सभी तेज गेंदबाजों को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया. बीसीसीआई इन गेंदबाजों को अपनी देखरेख में रखना चाहती है.
मंयक यादव ने आईपीएल 2024 में ले चुके हैं 7 विकेट
- मयंक यादव Mayank Yadav) की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2024 में नियमित रूप से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करके क्रिकेट प्रशंसकों और विशेषज्ञों का दिल जीत लिया.
- लेकिन एलएसजी के लिए तीसरा मैच खेलते समय उनके चोट ने सारी समस्या खड़ी कर दी.
- हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन्होंने वापसी की, लेकिन वहां भी वह सिर्फ 3 ओवर गेंदबाजी करके ड्रेसिंग रूम में लौट आए.
- अगर मयंक के आईपीएल मैचों की बात करें तो उन्होंने 4 मैच खेले और 7 विकेट लिए, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 7 से भी कम रहा. हालांकि जय शाह का बयान आने के बाद अब ये संभावनाएं तेज हो गई हैं कि वो जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होंगे हार्दिक पांड्या? सीनियर खिलाड़ियों ने इस हरकत पर कर दी शिकायत