ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई लेगा बड़ा फैसला, शुभमन समेत इस फ्लॉप खिलाड़ी को देगा मौका!
Published - 04 Oct 2025, 10:01 AM | Updated - 04 Oct 2025, 10:07 AM

Table of Contents
Shubman Gill: भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान टीम का पलड़ा मेहमान टीम पर काफी भारी है। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज पर 266 रन की विशालकाय बढ़त बना ली है।
लेकिन, इस सीरीज के बीच ही टेस्ट टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में चयन समिति शुभमन समेत एक और फ्लॉप खिलाड़ी को स्क्वाड में मौका दे सकती है।
Shubman Gill को मिल सकता है ODI Series में मौका
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) एकदिवसीय प्रारूप में टीम इंडिया के उप कप्तान की भूमिका में नजर आते हैं। हालांकि, शुभमन का हालिया व्हाइट बॉल फॉर्म सभी के लिए काफी चिंता का विषय बना हुआ था, क्योंकि एशिया कप 2025 में यह प्रारंभिक बल्लेबाज 7 पारियों में 21 की मामूली औसत से सिर्फ 127 रन ही बना सका था, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 47 रन का था जो कि सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ आया था।
इस पारी के अलावा गिल (Shubman Gill) अन्य 6 पारियों में 30 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके थे, लेकिन उम्मीद है कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर गिल को ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली वनडे सीरीज (ODI Series) के लिए रवाना कर सकते हैं।
बता दें कि, गिल (Shubman Gill) ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेला था। जबकि वह भारत के लिए अब तक 55 वनडे मैचों में 59.04 की शानदार औसत के साथ 2775 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है।
फ्लॉप खिलाड़ी को भी मिल सकती है जगह
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे टीम के लिए स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चयन समिति द्वारा सूर्यकुमार यादव को इस प्रारूप में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है।
हालांकि, सूर्या का हालिया प्रदर्शन एशिया कप 2025 में बेहद खराब रहा था, लेकिन इसके बाद भी बीसीसीआई उन पर 50 ओवर के खेल में दांव लगा सकती है। बता दें कि, सूर्या को भारत के लिए 37 एकदिवसीय मुकाबले खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 25.76 की साधारण औसत के साथ 773 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल है।
🚨 𝑹𝑬𝑷𝑶𝑹𝑻𝑺 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) October 3, 2025
Shubman Gill is likely to feature in the upcoming ODI series against Australia, while Suryakumar Yadav is under consideration for the format! (source: Rohit Juglan/Revsportz) 🇮🇳🏏#SuryakumarYadav #ShubmanGill #ODIs #AUSvIND #Sportskeeda pic.twitter.com/JJNlLjvIf4
जबकि उनका लिस्ट ए औसत भी सिर्फ 32.72 का है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई इस फ्लॉप खिलाड़ी पर दांव लगाएगी, या फिर युवा खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पकड़ाएगी।
कब खेली जाएगी सीरीज?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का आगाज 19 अक्टूबर से होगा। सीरीज का पहला मैच 19 तारीख को पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि दूसरे वनडे मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी 23 अक्टूबर को एडिलेड में स्थित एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।
वहीं, सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। बता दें कि, इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करते नजर आ सकते हैं जबकि विराट कोहली की एंट्री भी वनडे टीम में हो सकती है।
मैच | तारीख | स्थान | समय (IST) |
पहला वनडे | रविवार, 19 अक्टूबर 2025 | पर्थ स्टेडियम, पर्थ | सुबह 09:00 बजे |
दूसरा वनडे | गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025 | एडिलेड ओवल, एडिलेड | सुबह 09:00 बजे |
तीसरा वनडे | शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी | सुबह 09:00 बजे |
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर