पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के मैच में बैन हुई दर्शकों की एंट्री, BCCI ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही लिया बड़ा फैसला

Published - 19 Sep 2023, 10:34 AM

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के मैच में बैन हुई दर्शकों की एंट्री, BCCI ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही लिया बड...

World Cup 2023: वनडे विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. जैसे जैसे विश्व कप शुरु होने की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं वैसे वैसे क्रिकेट फैंस का रोमांच बढ़ता जा रहा है. विश्व कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम सुर्खियों में रही है और हां, ना के लंबे जद्दोजहद के बाद पाकिस्तान विश्व कप में भाग लेने के पूरी तरह से तैयार हैं और संभवत: 27 सिंतबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत आ सकती है. इसी बीच टीम को लेकर एक बड़ी खबर आई है.

बिना दर्शकों के खेला जाएगा मैच

PAK vs NZ
PAK vs NZ

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेले जाने वाले मैच में बीसीसीआई ने दर्शकों की एंट्री बैन कर दी है. जानकारी के मुताबिक, मैच बिल्कुल पैक ग्राउंड में खेला जाएगा. ऐसा सुरक्षा को लेकर किया गया है. हैदराबाद में होने वाले मैच में स्थानिय प्रशासन किसी और महत्वपूर्ण इवेंट की सुरक्षा में व्यस्त होने के कारण मैच को पूरी सुरक्षा नहीं दे पाएगा इसलिए मैच को बिना दर्शकों के कराने का फैसला लिया गया है.

कब खेला जाना है मैच?

PAK vs NZ
PAK vs NZ

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला ये वॉर्म अप मैच विश्व कप से पहले 29 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. ये मैच पाकिस्तान टीम के विश्व कप की तैयारियों को परखने का बड़ा मंच होगा. बता दें कि एशिया कप में श्रीलंका के हारकर बाहर हुई पाक क्रिकेट टीम फिलहाल आलोचना के घेरे में है.

अभी तक पाकिस्तान ने नहीं किया है टूर्नामेंट के लिए अपने दल का ऐलान

pakistan cricket team (7
Pakistan Cricket Team

वनडे विश्व कप 2023 के लिए अधिकांश टीमों ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है लेकिन पाकिस्तान उन चंद टीमों में शामिल है जिसके वर्ल्ड कप स्कवॉड की घोषणा अभी तक नहीं हुई है. एशिया कप फाइनल में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम में बड़े बदलाव का अंदेशा है और संभवत: विश्व कप टीम से कई बड़े नाम स्कवॉड से बाहर हो सकते हैं. इनमें शादाब खान का नाम प्रमुख है. रिपोर्टों के मुताबिक विश्व कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा 20 या 21 सितंबर को हो सकती है.

ये भी पढ़ें- अक्षर पटेल हुए बाहर, इन दो खिलाड़ियों की हुई एंट्री! अजीत अगरकर ने विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय नई टीम का ऐलान किया ऐलान

Tagged:

PAK vs NZ New Zealand cricket team World Cup 2023 Pakistan Cricket Team bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.