New Update
एमएस धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट जगत के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को बुलंदियों तक पहुंचाया है। बतौर कप्तान भी वह कमाल के रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वह आईपीएल में अपना जलवा बिखेर रहे हैं।
लेकिन अभी तक इस पर सवालिया निशान बना हुआ है कि एमएस धोनी आईपीएल 2025 का हिस्सा होंगे या नहीं? इसी बीच अब आईपीएल के एक नियम में बदलाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि वह (MS Dhoni) अगले पांच साल तक टूर्नामेंट खेल सकते हैं।
MS Dhoni के लिए BCCI ने किया नियमें बदलाव?
- क्या एमएस धोनी (MS Dhoni) IPL 2025 का हिस्सा होंगे? क्या वह आईपीएल से संन्यास लेंगे? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब जानने के लिए क्रिकेट प्रेमी काफी बेताब हैं।
- काफी समय से यह चर्चा चल रही है कि एमएस धोनी आईपीएल को कब अलविदा कहेंगे? आईपीएल के हर सीजन के शुरू होने से पहले यह मुद्दा सुर्खियों में बना रहता है।
- आईपीएल 2025 से पहले भी फैंस के बीच इसको लेकर काफी बातचीत हो रही हैं। हालांकि, अब बीसीसीआई के एक नियम में बदलाव की खबर सामने आई है।
MS Dhoni होंगे IPL 2025 का हिस्सा!
- इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि माही अगले दो-तीन सालों तक आईपीएल में अपना जलवा बिखेर सकते हैं। मालूम हो कि शुरुआत से ही यह आईपीएल का नियम रहा है।
- दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन खिलाड़ियों को अनकैप्ड खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल कर सकता है जिन्होंने कम से कम 5 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो।
- गौरतलब है कि इस नियम के चलते फ्रेंचाइजियों को उम्रदराज खिलाड़ियों को मोटी रकम देकर रिटेन करने की जरूरत नहीं है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने बीसीसीआई के साथ हुई बैठक के दौरान इस नियम पर काफी जोर दिया था।
MS Dhoni के टीम में होने को लेकर CSK के CEO ने कही ये बात
- जब चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन से सवाल किया गया कि आईपीएल 2025 में एमएस धोनी (MS Dhoni) को अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा या नहीं तो उन्होंने कहा कि,
- "मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हमने इसके लिए अनुरोध नहीं किया है। उन्होंने (बीसीसीआई) खुद हमें बताया है कि 'अनकैप्ड खिलाड़ी नियम' रखा जा सकता है, बस इतना ही।
- उन्होंने (बीसीसीआई) अभी तक कुछ भी घोषणा नहीं की है। नियम और विनियम बीसीसीआई द्वारा घोषित किए जाएंगे।"
यह भी पढ़ें: 3 कारण क्यों शुभमन गिल को नहीं बनाना चाहिए टीम इंडिया का कप्तान, भारत का होगा पाकिस्तान जैसा हाल