टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने क्रिकेट से दूरी बनाई हुई है। चोटिल होने की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें ब्रेक दिया है। भारतीय फैंस मोहम्मद शमी की टीम में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच उनके करियर को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स सामने आईं जिसमें दावा किया गया कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का करियर जल्द ही खत्म हो सकता है।
Mohammed Shami के करियर का हुआ अंत!
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। वह टीम के सीनियर खिलाड़ियों के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी नहीं जा पाए थे। हालांकि, उनका चयन टेस्ट सीरीज के लिए हुआ था, लेकिन इंजरी की वजह से मोहम्मद शमी को रुलड आउट कर दिया गया।
इसके अलावा उनका (Mohammed Shami) इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज में खेल पाना भी मुश्किल लग रहा है। इसी बीच मोहम्मद शमी के करियर को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। एबीपी न्यूज़ की एक रिपोर्ट में दावा किया है कि मोहम्मद शमी को लेकर बीसीसीआई एक बैठक आयोजित करेगी।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Mohammed Shami के साथ अपने प्लान को लेकर BCCI करेगा बैठक
दरअसल, रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई मोहम्मद शमी के करियर को लेकर एक मीटिंग करने वाला है। इसमें वह करियर को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है। बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि इस मीटिंग में यह बातचीत होगी कि मोहम्मद शमी आगे करना क्या चाहते हैं? यह बैठक इसलिए की जा रही है क्योंकि पिछले कई सालों से मोहम्मद शमी का कार्यभार काफी भर गया है। टीम प्रबंधन और चयनकर्ता जल्द ही मोहम्मद शमी से बात कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह मोहम्मद शमी के ऊपर होगा कि वह कितना क्रिकेट खेलना चाहते हैं?
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां