अजीत अगरकर को सिलेक्टर बनाने के लिए BCCI ने लुटाया खजाना, सैलरी में कर दी 3 गुना बढ़ोतरी
Published - 05 Jul 2023, 05:13 AM

Table of Contents
Ajit Agarkar: चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद कई दिनों से बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर्स की कुर्सी खाली चल रही थी. लेकिन बीते दिन बीसीसीआई ने अपने नेशनल सिलेक्टर्स का ऐलान कर दिया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत अगरकर को इस पद के लिए नियुक्त कर दिया गया है. अजित अगरकर (Ajit Agarkar)का नाम नेशनल सिलेक्टर्स की फेहरिस्त में सबसे आगे चल रहा था. हालांकि बीसीसीआई ने उन्हें नया चीफ सिलेक्टर्स बनाने के बाद उनकी सैलरी में भी इज़ाफा कर दिया है. उनकी सैलरी हैरान कर देने वाली है.
सैलरी में हुआ इज़ाफा
पहले ऐसी खबरे सामने आ रही थी कि बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर्स पद की खाली होने की वजह कम सैलरी थी और शायद इसलिए वीरेंद्र सहवाग ने इस पद को ठुकरा दिया था जिसके कारण बीसीसीआई को सैलरी बढ़ानी पड़ी. हालांकि बीसीसीआई को इस पद के लिए 1 करोड़ नहीं बल्कि पुरे 2 करोड़ रुपये का इज़ाफा करना पड़ा. क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले बीसीसीआई, चीफ सिलेक्टर्स को 1 करोड़ रुपये का भुगतान करती थी. लेकिन अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को नेशनल सिलेक्टर्स का पदभार संभालने के लिए 3 करोड़ रुपये मिलेंगे.
दिल्ली कैपिटल्स को दे रहे थे सेवाएं
पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) इससे पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थें. वह हेड कोच रिकीं पोंटिंग के साथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर गेंदबाज कोच अपनी भूमिका निभा रहे थे. लेकिन अब अजीत अगरकर को नया चीफ सिलेक्टर बनने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग युनिट से इस्तीफा देना पड़ेगा. बता दें कि बीसीसीआई ने चीफ सिलेक्टर्स पद के लिए 22 जून को आवेदन मांगे थे और इस पद के लिए अजीत अगरकर ने भी आवेदन भरा था. वे इस रेस में सबसे आगे चल रहे थे. जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें चीफ सिलेक्टर्स के रूप में चुन लिया.
कैसा रहा रहा है करियर
अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)ने भारत के लिए 26 टेस्ट मैच में 58 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं वनडे में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है. अजीत अगरकर ने 191 वनडे मैच खेलते हुए 5.07 की इकॉनमी रेट के साथ 288 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा 4 टी-20 मैच में उन्होंने 3 विकेट को अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 5 खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार बने मैन ऑफ द मैच, नंबर-3 पर चौंकाने वाला नाम