BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन साल 2022 में काफी ज़्यादा निराशाजनक रहा. ना भारत T20 विश्वकप जीत पाई और ना ही एशिया कप. इतना ही नहीं बल्कि भारत को इस साल द्विपक्षीय श्रृंखला में भी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने कुछ ठोस कदम उठाए थे. जिसमें से सबसे बड़ा कदम चेतन शर्मा के आगुआई वाली चयन समिति को बर्खास्त करना था. जिसके बाद बीसीसीआई ने नए सेलेक्शन कमेटी की खोज करना शुरू कर दी. ऐसे में अब नए साल में सबसे पहले भारतीय बोर्ड नई सेलेक्शन कमेटी नियुक्त करेगा.
नए साल में BCCI करेगी नई चयन समिति की घोषणा
आपको बता दें कि 18 नवंबर को चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त करने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने 5 सदस्यों के आवेदन का एलान किया था. जिसकी डेडलाइन 28 नवंबर तक थी. इसके कुछ मानदंड थे, वहीं पूर्व खिलाड़ी इस पोस्ट के लिए एप्लाई कर सकते थे जो इस मानदंड में आते हैं. ऐसे में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस पद के लिए आवेदन किया.
लेकिन कुछ ही खिलाड़ी इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट हो पाए हैं. मीडिया ख़बरों के अनुसार 2 जनवरी को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की सीएसी शॉर्टलिस्ट होने वाले खिलाड़ियों का इंटरव्यू ले सकती है.
2 जनवरी को होगा इंटरव्यू
साल 2023 के दूसरे ही दिन यानी दो जनवरी को क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों का साक्षात्कार करेगी. इस कमेटी का नेतृत्व अशोक मलहोत्रा कर रहे हैं.
बता दें कि साक्षात्कार के बाद कुछ ही दिनों में नियुक्त किए गए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. बहरहाल, 3 जनवरी से भारत T20I सीरीज़ के लिए श्रीलंका की मेज़बानी करने वाला है. जिसके लिए पुरानी चयन समिति ने ही टीम को सेलेक्ट किया है. नई चयन समिति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के साथ अपने काम का आगाज़ करेगी.