ईशान किशन (Ishan Kishan) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से मानसिक तनाव का हवाला देते हु अपना नाम टीम से वापिस ले लिया था, जिसके बाद उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए अपने चयन को स्पष्ट नहीं किया है. कोच राहुल द्रविड़ के कहने पर भी उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में हिस्सा नहीं लिया.
जिसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने 14 फरवरी को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए अनुबंधित खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने की हिदायत दी और साथ ही उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में भाग नहीं लेता है तो उन खिलाड़ियों पर सख्त करवाई की जाएगी. अब रणजी में ईशान किशन (Ishan Kishan) का भाग न लेना, तीन खिलाड़ियों को भारी पड़ गया है.
श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया से इन दिनों दूर चल रहे श्रेयस अय्यर को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के शुरुआती दो मैच के लिए मौका मिला था. लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित नहीं किया. उन्होंने पहले टेस्ट मैच में 35 और 13 रनों की पारी खेली थी, जबकि दूसरे मैच में 27 और 29 रन बनाए थे.
खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इसके बाद उन्होंने अब तक कोई भी रणजी ट्रॉफी मैच में हिस्सा नहीं लिया. हालांकि जय शाह के निर्देश के बाद अय्यर को अब रणजी ट्रॉफी 2023-24 में हिस्सा लेना पड़ेगा.
दीपक चाहर
टीम इंडिया से दूर चल रहे तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर अपना घरेलू टूर्नामेंट राजस्थान से खेलते हैं. लेकिन वे इस सीज़न अब तक कोई भी रणजी मुकाबला खेलते हुए नज़र नहीं आए हैं. रणजी ट्रॉफी में अब तक सभी टीमें 5 मुकाबला खेल चुकी हैं, लेकिन दीपक ने अब तक एक भी मैच में भाग नही लिया है.
लेकिन अब उन्हें भी रणजी में राजस्थान के लिए खेलते हुए देखा जा सकता है. दीपक ने भारत के लिए आखिरी मैच दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में खेला था. देखना दिलचस्प होगा की वे आगामी रणजी ट्रॉफी 2023-24 के मैच में भाग लेते हैं या नहीं.
क्रुणाल पंड्या
स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था. इसके बाद से वे भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. हालांकि पंड्या भारतीय टीम से दूर हो जाने के बाद घरेलू टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 का हिस्सा बने थे, लेकिन उन्होंने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन को रणजी ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया था.
हालांकि अब जय शाह के बयान के बाद उन्हें भी रणजी ट्रॉफी खेलते हुए देखा जा सकता है. पंड्या ने भारत के लिए टी-20 और वनडे मैच में प्रतिनिधित्व किया है, जबकि टेस्ट में उन्होंने अब तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है. पंड्या ने भारत के लिए 5 वनडे मैच में 2 विकेट, जबकि 19 टी-20 मैच में 15 विकेट अपने नाम किए हैं.