विराट से लेकर ईशान तक... सभी खिलाड़ियों को BCCI ने दी चेतावनी, नहीं किया ये काम तो हमेशा के लिए हो जाएगा करियर बर्बाद

Published - 13 Feb 2024, 05:27 AM

विराट से लेकर ईशान तक... सभी खिलाड़ियों को BCCI ने दी चेतावनी, नहीं किया ये काम तो हमेशा के लिए करियर...

BCCI: आईपीएल की बढ़ती लोकप्रियता के चलते भारतीय घरेलू क्रिकेट का बंटाधार होता हुआ नजर आ रहा है। मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी का सीजन जारी है, जिसमें भारत के नामित चेहरे खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। कयास लगाए जा सकते हैं कि ऐसा आईपीएल को लेकर किया जा रहा है। खिलाड़ी फ्रेंचाईजी क्रिकेट के लिए पूरी तरह से फिट होकर पूरा सीजन उपलब्ध रहना चाहते हैं। जिसके कारण वे रणजी जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से दूरी बना रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई की ओर से खिलाड़ियों पर नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है।

BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों को दी चुनौती

BCCI

टीम इंडिया के खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट से जोड़े रखने के लिए बीसीसीआई (BCCI) हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में उसने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, हाल ही में बीसीसीआई के एक सूत्र ने जानकारी दी है कि बोर्ड उन खिलाड़ियों से नाखुश है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल को ही तवज्जो दे रहे हैं। उनका मानना ​​है कि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट के लिए भी खुद को उपलब्ध रखना होगा। इसलिए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों से कहा है कि उन्हें रणजी ट्रॉफी 2024 के आगामी मैचों के लिए अपनी टीम के साथ जुड़ना होगा।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

इन खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज!

BCCI

टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इस समय क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं। हालांकि, वह खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है। इसके बावजूद ये खिलाड़ी न तो राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन पा रहे हैं और न ही रणजी ट्रॉफी का। लिहाजा, इन खिलाड़ियों पर अनुशासन पैदा करने के लिए बीसीसीआई (BCCI) यह कदम उठा रहा है। इस कड़ी में ईशान किशन, क्रुणाल पांड्या और दीपक चाहर का नाम शामिल है। ईशान किशन को बड़ौदा में ट्रेनिंग करते हुए देखा गया था, जबकि क्रुणाल पंड्या और दीपक चाहर को लंबे समय से एक्शन में नही देखा गया है।

टीम में एंट्री के लिए करना होगा यह काम

दीपक चाहर को आखिरी बार साल 2023 में टीम इंडिया की जर्सी में देखा गया था। इसके बाद से ही वह टीम में जगह नही बना पाए हैं। जबकि क्रुणाल पंड्या को 2021 के बाद से टीम में शामिल किया गया है। वहीं, ईशान किशन को भारतीय चयनकर्ता दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद से ही नज़रअंदाज़ कर रहे हैं।

क्योंकि उन्होंने साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज से अपना नाम अचानक वापिस ले लिया था, जिसके बाद खबर आई कि बीसीसीआई और ईशान किशन के बीच रिश्ते खराब हो गए हैं। हालांकि, इस कड़ी में राहुल द्रविड़ ने बयान देते हुए कहा था कि ईशान किशन को टीम में वापसी के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर