रोहित शर्मा ने जय शाह की सभी शर्तों को मानने से कर दिया इनकार, इस वजह से कप्तानी ना करने का लिया फैसला!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
bcci wants rohit sharma to captain the t20 series against south africa

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब हारने के बाद से ही बीसीसीआई टीम को लेकर बड़े फैसले ले रही है। जहां कल भारतीय बोर्ड ने एक बार फिर से राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंप दी है, वहीं अब इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि टीम के कप्तान में बदलाव होगा या नहीं? इसी कड़ी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टी20 कप्तानी पर बड़ा अपडेट आया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

टी20 क्रिकेट में कप्तानी करना नहीं चाहते हैं Rohit Sharma

Rohit Sharma

दरअसल, भारतीय टीम को दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। जल्द ही बीसीसीआई इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान करने वाला है। लेकिन इससे पहले उसने बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बोर्ड रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 क्रिकेट में कप्तानी के लिए मना रहा है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न लेने की शर्त पर पीटीआई को जानकारी दी कि,

‘‘यह सवाल अभी बना हुआ है की हार्दिक की वापसी पर क्या होगा, लेकिन बीसीसीआई का मानना है कि अगर रोहित टी20 की कमान संभालने के लिए सहमत हो जाते हैं तो अगले टी20 वर्ल्ड कप तक वहीं कप्तान रहेंगे. अगर रोहित नहीं मानते हैं तो दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज में सूर्यकुमार ही कप्तानी करेंगे.’’

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

हार्दिक पंड्या हैं चोटिल

publive-image

गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या करीब एक साल से टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से हार्दिक पंड्या को क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। उनका दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए जाना भी मुश्किल लग रहा है। इसलिए बीसीसीआई टी20 सीरीज में टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपने की कोशिश कर रही है। हालांकि, अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी के लिए हामी नहीं भरते हैं तो सूर्यकुमार यादव को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma indian cricket team Suryakumar Yadav IND VS SA