अपने इन 2 पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए रोहित-विराट को वनडे से भी संन्यास दिलाना चाहती है BCCI
Published - 10 Aug 2025, 03:34 PM | Updated - 10 Aug 2025, 03:39 PM

Table of Contents
Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में पिछले कुछ सालों में कई सीनियर खिलाड़ियों पर बीसीसीई (BCCI) की गाज गिरी है. ईशान किशन (Ishan Kishan) इसका बड़ा उदाहरण है. उन्हें साल 2023 से बाद से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है.
वहीं बीसीसीआई अपने 2 पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए विराट कहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे प्रारूप से संन्यास लेने का दबाब बना रहा है. यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी पहले ही टी20 और और टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. वहीं अब वनडे प्रारूप में भी उनका खेल पाना मुश्किल लगा रहा है.
Virat Kohli और रोहित शर्मा के लिए ये वनडे सीरीज होगी आखिरी
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों एक बड़े बदलाव के दौरे से गुजर रही है. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट और टी20 से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में उन्हें सिर्फ वनडे में खेलते हुए देखा जा सकता है, लेकिन इस प्रारूप में भी उनकी जगह खतर में दिख रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई (BCCI) विराट-रोहित को वनडे फॉर्मेट से बाहर किए जाने की योजना तैयार कर चुका है. इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. यह वनडे सीरीज दोनों खिलाड़ियों के करियर की आखिरी वनडे सीरीज साबित हो सकती है.
जिसके बाद विराट-रोहित को टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए नहीं देखा जाएगा. लेकिन, बीसीसीआई ने उनके सामने कंडीशन रखी है कि अगर वह दिसंबर में विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें आगे टीम में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है.
वर्ल्ड कप 2027 की प्लानिंग का नहीं होंगे हिस्सा
श्रीलंका और भारत संयुक्त रूप से साल 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप 2027 (ICC ODI World Cup 2027 की मेजबानी करते हुए नजर आएंगे. भारतीय टीम का साल 2023 में विश्व कप जीतने का सपना टूट गया था. फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी शिकस्त दी, लेकिन इस बार भारत होम कंडीशन का फायदा उठाते हुए इस मौको को अपने हाथ से नहीं देना चाहेंगा.
वनडे विश्व कप 2027 (ICC ODI World Cup 2027) से पहले विराट कहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों खिलाड़ी इस आईसीसी टूर्नामेंट में बीसीसीआई (BCCI) की प्लानिंग का हिस्सा नहीं होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम प्रबंधन कथित तौर पर 2027 विश्व कप के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा पर विचार नहीं कर रहा है.
BCCI रोहित-विराट की जगह इन 2 इन प्लेयर्स को दे सकता है मौका
रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे विश्व कप 2027 से बाहर रखा जाता है तो ऐसे में बड़ा सवाल यह कि इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों की भरपाई कौन करेगा ? ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) अपने फेवरेट खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के रूप में चुन सकता है.
बता दें कि शुभमन गिल टीम इंडिया के उभरते स्टार बल्लेबाजों में से एक है. उन्हें रोहित शर्मा की जगह शुभमन तको पारी शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. जबरि उनके दूसरे जोड़ीदार के रूप में यशस्वी जायसवाल के रूप में देखा जा सकता है. उन्हें हिटमैन की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसे में रोहित शर्मा को नजरअंदाज करने के बाद जायसवाल के विश्व कप खेलने के रास्ते बन सकते हैं.
वहीं दूसरी ओर मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर विराट कहली (Virat Kohli) को रिप्लेस करने का पूरा दमखम रखते हैं. उन्हें विराट की तरह दबाव में बैटिंग करना पसंद है. आसानी से अपना विकेट नहीं गंवाते हैं. मैच फिनिश करने की काबिलियत रखते हैं. हालांकि अय्यर को किंग कोहली की वजह से स्थायी रूप से जगह नहीं मिल सकी. ऐसे में अब उनके पास टीम में परमानेंट जगह पक्की करने का पूरा मौका.
🚨 𝑹𝑬𝑷𝑶𝑹𝑻𝑺 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) August 10, 2025
Team management reportedly not considering Virat Kohli and Rohit Sharma for the 2027 World Cup. 👀
The Australia series may be their final ODI chapter unless they play in the Vijay Hazare Trophy to earn a place. 🏏#ViratKohli #RohitSharma #ODIs… pic.twitter.com/bWwn3etlDT
यह भी पढ़े : अपने पसंदीदा 3 फ्लॉप खिलाड़ियों को गंभीर देंगे वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए मौका, 2-0 से भारत की हार पक्की
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर