BCCI vs Kohli : बीसीसीआई और विराट कोहली के विवाद रूकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. आये दिन कुछ ना कुछ ना एंगल इस घटना में सामने आ जाता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई और कोहली के विवाद में नई बात ये है कि BCCI ने उन्हें टेस्ट कप्तानी से हटाने का फैसला कर लिया था और साउथ अफ्रीका दौरे के बाद उनसे टेस्ट टीम की भी कप्तानी छीनी जानी थी. लेकिन सीरीज हारने के एक दिन बाद ही कोहली ने खुद ही कप्तानी से इस्तीफा दे दिया.
विराट कोहली ने 'इज्जत' की खातिर खुद ही ठुकरा दी टेस्ट कप्तानी
भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले चार महीने से समय अच्छा नहीं रहा है. पहले ही आलोचकों ने विराट कोहली की खराब बल्लेबाजी को लेकर अपना निशाना बना रखा था. वहीं बीसीसीआई और कोहली के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. मीडिया खबर के अनुसार, सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली बीसीसीआई कोहली के खिलाफ एक सख्त कदम उठाने वाली थी क्योंकि उन्होंने जाने अनजाने में ही सही बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था. कोहली के इस्तीफे से पहले ही BCCI ने उन्हें टेस्ट कप्तानी से हटाने का फैसला कर लिया था और साउथ अफ्रीका दौरे के बाद उनसे टेस्ट टीम की भी कप्तानी छीनी जानी थी. लेकिन सीरीज हारने के एक दिन बाद ही कोहली ने खुद ही कप्तानी से इस्तीफा दे दिया.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीसीसीआई का प्लानिंग को फैल कर दिया. विराट कोहली ने अपनी इज्जत के खातिर के BCCI के हटाने से पहले टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी. दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद उन्हें पद छोड़ने के लिए कहने के विकल्प पर चर्चा हुई थी. इसके लिए सभी एकमत नहीं थे, लेकिन अधिकतर फैसले कप्तानी के खिलाफ थे और वे एक नई शुरुआत चाहते थे. BCCI पहले ही अपना इरादा बता चुकी है कि वो तीनों फॉर्मेट के एक ही एक ही कप्तान चाहती है. इसी वजह से विराट कोहली से वनडे की कप्तानी छीन कर रोहित शर्मा को दे गई. माना जा रहा कि अब रोहित शर्मा को टेस्ट का कप्तानी भी सौंपी जा सकती हैं.
बीसीसीआई और विराट कोहली का विवाद जारी
कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला किया था. जब से ही बीसीसीआई और विराट कोहली के विवाद की शरूआत मानी जाती है. क्योंकि सौरव गांगुली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हमने विराट कोहली से गुजारिश की थी. विराट कोहली टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा ना दें. इसके बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए रवाना होना था. उससे पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें सौरव गांगुली के सभी बतों का खंडन किया.
इस लिहाज से सौरव गांगुली दुनिया की नजर में झूठे बन गये. यहीं से इन दोनों के रिश्ते में कटाई पड़ गई. दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद उन्हें पद छोड़ने के लिए कहने के विकल्प पर चर्चा हुई थी. इसके लिए सभी एकमत नहीं थे. लेकिन विराट कोहली ने उन्हें बेइज्जत करने का मौका नहीं दिया. उससे पहले ही टेस्ट कप्तान के पद को ठुकरा दिया.