रोहित शर्मा ने दबाव में लिया है टेस्ट से संन्यास? BCCI अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा
Published - 08 May 2025, 11:40 PM | Updated - 08 May 2025, 11:59 PM

Table of Contents
बुधवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास ने हर किसी को हैरान कर दिया है। 7 मई को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही है कि हिटमैन ने दबाव में आकर यह कदम उठाया है।
वहीं, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष ने इसको लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उनका कहना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संन्यास का फैसला खुद लिया है।
रोहित शर्मा ने दबाव में लिया है टेस्ट से संन्यास?

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने बिना किसी दबाव के इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया है। उन्होंने बताया,
“जहां तक रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का सवाल है, उन्होंने अपना फैसला खुद लिया है। हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं। हमारी नीति है कि जो खिलाड़ी संन्यास का फैसला लेते हैं, हम उन पर कोई दबाव नहीं डालते, न ही कुछ सुझाते हैं, और न ही कुछ कहते हैं।”
रोहित शर्मा की तारीफ़ों के बांधे पुल
राजीव शुक्ला ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफ़ों के पुल बांधते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। साथ उन्होंने हिटमैन को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा कि,
“उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। अच्छी बात यह है कि उन्होंने अभी तक क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला नहीं किया है। इसलिए, हम उनके अनुभव और प्रतिभा का लाभ जरूर उठाएंगे। हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
Rohit Sharma के कोच का भी आया बयान
गौरतलब यह है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बचपन के कोच ने भी उनके संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने पीटीआई के साथ बात करते हुए बताया था कि,
“उन्होंने जल्दबाजी में फैसला नहीं लिया. ऐसा नहीं है कि उन्होंने अपने फॉर्म के कारण संन्यास ले लिया. वह विश्व कप के बाद टी20ई नहीं खेलना चाहते थे, लेकिन यह उनका फैसला था कि वह अन्य दो प्रारूपों के साथ जारी रखें, उन्होंने निश्चित रूप से इस बारे में ध्यान से सोचा होगा कि उनके लिए क्या करना सबसे अच्छा है. इस फैसले का आगामी इंग्लैंड दौरे से कोई लेना-देना नहीं है.”
यह भी पढ़ें: ''मेरी नो बॉल...'' गुजरात टाइटंस से हार के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने दिया बड़ा बयान, खुद को बताया दोषी
यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या की एक गलती ने मुंबई को हरवाया जीता हुआ मैच, गुजरात ने आखिरी 5 मिनट में पलटी बाजी
Tagged:
Rohit Sharma bcci rajiv shukla