BCCI ने इस खिलाड़ी को दी करुण नायर जैसी सजा, दोहरा शतक ठोकने के बावजूद छीन ली टीम इंडिया की जर्सी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Ishan Kishan And Karun Nair

टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ियो को अच्छे प्रदर्शन के बाद पर्याप्त मौके मिलते हैं तो कुछ खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी मौके नहीं मिलते हैं और उन्हें अंतिम एकादश से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. टेस्ट क्रिकेट में करुण नायर ने Team India की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा जड़ा था.

हालांकि, इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में पर्याप्त मौका नहीं दिया गया. अब मौजूदा भारतीय टीम में भी एक खिलाड़ी का हाल करुण नायर जैसा ही हो रहा है. ये खिलाड़ी वनडे में दोहरा शतक जड़ने के बाद भी Team India के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पा रहा है.

इस खिलाड़ी का हुआ बुरा हाल

Ishan kishanहम बात कर रहे हैं ईशान किशन की जिन्हें टीम इंडिया में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी अंतिम एकादश में मौका नहीं मिल रहा है. उन्होंने इस साल ही बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. हालांकि, दोहरा शतक जड़ने के बाद भी उन्हें टीम इंडिया से प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं दिया गया. उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया गया.

बांग्लादेश के खिलाफ खोला था मोर्चा

Ishan kishanबांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने अपने करियर की सबसे बेस्ट पारी खेली थी. उन्होंने इस मैच में बांग्लादेश के गेदंबाज़ों का धागा खोल दिया था. ईशान किशन ने इस मैच में 131 गेंद में 210 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 10 छक्का और 24 चौके को अपने नाम किया था.

टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 227 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नावाज़ा गया था. हालांकि इस शानदार पारी के बाद भी ईशान किशन को टीम इंडिया से खेलने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे हैं.

शानदार रहा है करियर

Ishan kishan ईशान किशन को अभी तक Team India की ओर से टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है. हालांकि उन्होंने भारत की ओर से 14 वनडे मुकाबले में 42.5 की औसत के साथ 510 रन बनाए हैं. उन्होंने 1 दोहरा शतक के साथ-साथ 1 शतक और 3 अर्धशतक को अपने नाम किया है. इसके अलावा 27 टी-20 मैच में 25.12 की औसत के साथ 653 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: गिल नहीं जल्द ही सचिन तेंदुलकर का दामाद बन सकता है ये शख्स, बेटी सारा तेंदुलकर का आया दिल, रोमांटिक तस्वीरें वायरल

bcci team india ISHAN KISHAN karun nair