BCCI ने इस खिलाड़ी को दी करुण नायर जैसी सजा, दोहरा शतक ठोकने के बावजूद छीन ली टीम इंडिया की जर्सी
Published - 14 Jun 2023, 04:24 PM

Table of Contents
टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ियो को अच्छे प्रदर्शन के बाद पर्याप्त मौके मिलते हैं तो कुछ खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी मौके नहीं मिलते हैं और उन्हें अंतिम एकादश से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. टेस्ट क्रिकेट में करुण नायर ने Team India की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा जड़ा था.
हालांकि, इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में पर्याप्त मौका नहीं दिया गया. अब मौजूदा भारतीय टीम में भी एक खिलाड़ी का हाल करुण नायर जैसा ही हो रहा है. ये खिलाड़ी वनडे में दोहरा शतक जड़ने के बाद भी Team India के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पा रहा है.
इस खिलाड़ी का हुआ बुरा हाल
बांग्लादेश के खिलाफ खोला था मोर्चा
टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 227 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नावाज़ा गया था. हालांकि इस शानदार पारी के बाद भी ईशान किशन को टीम इंडिया से खेलने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे हैं.
शानदार रहा है करियर
यह भी पढ़ें: गिल नहीं जल्द ही सचिन तेंदुलकर का दामाद बन सकता है ये शख्स, बेटी सारा तेंदुलकर का आया दिल, रोमांटिक तस्वीरें वायरल