ऋषभ पंत से लेकर सूर्यकुमार यादव तक... BCCI ने चुने साल 2022 में तीनों फॉर्मेट के बेस्ट खिलाड़ी, दिग्गजों का नाम गायब
Published - 01 Jan 2023, 11:40 AM
Table of Contents
साल 2022 का समापन चुका है. इसी के साथ हम सब साल 2023 प्रवेश कर चुके हैं. लेकिन पिछले साल क्रिकेट में न जाने कितने नए कीर्तिमान बने और टूटे. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI तीनों फॉर्मेट में 2022 के सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ियों के नाम कि खुलासा किया है.
टीम इंडिया को भले ही पिछले साल एशिया कप और टी20 विश्व कप का खिताब जीतने से चूक गई हो, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया था. जिसके चलते बीसीसीआई ने सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया है.
BCCI ने टेस्ट क्रिकेट में टॉप परफॉर्मर को चुना
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/BeFunky-collage-15-1-1024x548.jpg)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2022 के आखिरी दिन शनिवार को उन खिलाड़ियों के नाम जारी किए, जिन्होंने पिछले साल खेल के तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. सबसे पहले टेस्ट की बात करें तो इस लिस्ट में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है.पंत ने सात मैचों में 61.81 की औसत से 680 रन बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 146 रन रहा जबकि बुमराह ने पांच मैचों में 22 विकेट लिए।
A look at #TeamIndia's Top Performers in Test cricket for the year 2⃣0⃣2⃣2⃣ 🫡@RishabhPant17 @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/YpUi2rjo3P
— BCCI (@BCCI) December 31, 2022
वनडे क्रिकेट में इन खिलाड़ियों मे किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
टेस्ट के बाद बात अब वनडे क्रिकेट की करते है. वनडे प्रारूप में श्रेयस अय्यर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जबकि मोहम्मद सिराज को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किया गया. अय्यर ने 17 मैचों में नाबाद 113 के उच्चतम स्कोर के साथ 724 रन बनाए, जबकि सिराज ने 50 ओवर के प्रारूप में 15 मैचों में 24 विकेट लिए.
🏏@ShreyasIyer15 & @mdsirajofficial lead the charts for the Top Performers in ODIs in 2⃣0⃣2⃣2⃣ 🫡#TeamIndia pic.twitter.com/ZQyNsen8kP
— BCCI (@BCCI) December 31, 2022
टी20 क्रिकेट में इन खिलाड़ियों मे किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
अब बात क्रिकेट के सबसे प्रारूप की बात करते है यानी टी20 की. BCCI हर फॉर्मेंट की तरह इस प्रारूम में भी पिछले साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना है. इस लिस्ट में मिस्टर 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और स्विंग के सरताज भुवनेश्वर कुमार को जगह मिली.
बता दे कि अपनी विस्फोटर बल्लेबाजी को लेकर साल 2022 में चर्चाओं में रहे सूर्यकुमार ने 31 मैचों में 117 के उच्चतम स्कोर के साथ 1164 रन बनाए. जबकि भुवनेश्वर ने 32 मैचों में 37 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे.
🏏 @surya_14kumar and @BhuviOfficial are our Top Performers in T20Is for 2022 👏💪#TeamIndia pic.twitter.com/pRmzxl8TDm
— BCCI (@BCCI) December 31, 2022
यह भी पढ़े: उमरान मलिक की टेंशन बढ़ाने आ रहा है उनका ही जिगरी दोस्त, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता
Tagged:
bcciऑथर के बारे में
स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर