IPL 2025 खेलने आए विदेशी खिलाड़ियों के लिए नया फरमान, वतन वापस भेजने से पहले BCCI ने रखी बड़ी शर्त!
Published - 10 May 2025, 12:59 PM | Updated - 10 May 2025, 01:02 PM

Table of Contents
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को 7 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी जंग के हालात के चलते ये फैसला किया गया है। एक सप्ताह के बाद नए शेड्यूल के साथ ही आईपीएल 2025 के बाकी मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया जा सकता है। लेकिन हालात को देखते हुए विदेशी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ अपने-अपने देश रवाना हो रहे हैं। जिसको बीसीसीआई ने एक संदेश भी दिया है।
वतन वापसी कर रहे खिलाड़ियों से BCCI ने कही ये बड़ी बात

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सस्पेंड होने के बाद अब विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश वापस लौट रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की लॉजिस्टिक मदद भी कर रहा है। जैसा कि बताया गया है कि आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए निलंबित किया गया है। तो अब एक हफ्ते के बाद इसका नया शेड्यूल आ सकता है।
ऐसे में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई ने सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी को निर्देश दिया है कि वो अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को एक सप्ताह के अंदर फिर से आईपीएल शुरू होने के लिए तैयार रहने के लिए भी जानकारी दें। जिससे साफ है कि बीसीसीआई ने विदेशी खिलाड़ियों के लिए ये साफ कर दिया है कि उन्हें एक सप्ताह के अंदर दोबारा भारत आने के लिए तैयार रहना है।
विदेश में भी हो सकता है IPL 2025
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा था। लेकिन पाकिस्तान द्वारा हमलों की सूचना मिलने पर मैच में बीच में ही रोका गया था। खिलाड़ियों को वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के जरिए वहां से निकाला गया था। साथ ही इसके अगले दिन बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया है। अब नए शेड्यूल का जल्द ही ऐलान किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि सिचुएशन को देखते हुए ये टूर्नामेंट (IPL 2025) विदेश में भी कराया जा सकता है।
टूर्नामेंट के बाकी हैं 16 मैच
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कुल 74 मैच खेले जाना तय किया गया है। जिसमें 57 मैच पूरे हो चुके हैं, जबकि 58वां मैच, जोकि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा था, उसे बीच में रोका गया था। अब इसे भी पूरा कराया जाएगा। वहीं, इसके अलावा नॉकआउट और फाइनल समेत लीग के 16 मैच बाकी हैं। वहीं, प्वाइंट्स टेबल की बात करें, तो गुजरात टाइटंस पहले, आरबीसी दूसरे, पंजाब किग्ंस तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर है।
Tagged:
IPL 2025 bcci ipl