लखनऊ की खराब पिच को देख BCCI ने लिया बड़ा फैसला, अब इस मैदान पर होगी रनों की बारिश

author-image
Pankaj Kumar
New Update
लखनऊ की खराब पिच को देख BCCI ने लिया बड़ा फैसला, अब इस मैदान पर होगी रनों की बारिश

BCCI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों में दर्शकों को उम्मीद होती है कि खूब रन बने. अक्सर हम ऐसा होते हुए देखते भी हैं. सबसे ताजा उदाहरण मोहाली में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला गया मैच है. पंजाब ने इस मैच में पहले खेलते हुए 214 रन बनाए मुंबई ने 216 रन बनाकर ये मैच जीत लिया.

सीजन में ऐसा कई मैचों में देखा गया है जब 200 रन बनाने के बावजूद टीमें हारी हैं. लेकिन यही मैच जब लखनऊ में खेला जाता है तो रोमांच से ज्यादा निरसता होती क्योंकि लखनऊ की पिच पर रन ही नहीं बनते. आईए देखते हैं पिछले कुछ मैचों में लखनऊ में हुए मैचों का हाल और BCCI ने लखनऊ की पिच पर क्या फैसला लिया है.

सीजन में लखनऊ में हुए 4 मैचों का हाल

publive-image

पहला मैच लखनऊ और दिल्ली के बीच हुआ जिसमें लखनऊ ने 193 रन बनाए और 50 रन से जीत हासिल की. दूसरा मैच लखनऊ और हैदराबाद के बीच खेला गया जिसमें हैदराबाद सिर्फ 121 रन बना सकी और लखनऊ ने ये मैच 5 विकेट से जीता. तीसरा मैच लखनऊ और गुजरात के बीच खेला गया और लखनऊ की टीम 136 का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी. चौथा मैच लखनऊ और चेन्नई के बीच हुआ था जिसमें लखनऊ ने 19.2 में 125 रन पर 7 विकेट खो दए थे. बारिश की वजह से ये मैच स्थगित कर दिया गया था.

पिच पर उठे सवाल

publive-image

लखनऊ पिच पर सीजन में अबतक हुए 4 मैचों के बाद सवाल उठने लगे हैें. क्रिकेट विशेषज्ञों के मुताबिक ये पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल है जबकि स्पिन गेंदबाजों के लिए स्वर्ग है. ऐसी पिच जो सिर्फ किसी एक पक्ष को फेवर करे क्रिकेट के लिए उसे आदर्श नहीं माना जाता है. इसलिए लखनऊ की इकाना स्टेडियम की पिच पर BCCI ने एक बड़ा निर्णय लिया है.

BCCI का क्या है निर्णय?

publive-image

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) IPL की समाप्ती के बाद लखनऊ की इकाना क्रिकेट ग्राउंड की पिच का फिर से निर्माण कराएगा. इकाना स्टेडियम में वनडे विश्व कप के मैच का आयोजन होना है इसी को देखते हुए बीसीसीआई पिच को क्रिकेट मानदंडो के अनुरुप बना लेना चाहती है.

ये भी पढ़ें- 5 बड़े क्रिकेटर, जिनसे लाइव मैच में पंगे ले चुके हैं विराट कोहली, लिस्ट में टीम में 3 कप्तान का नाम भी है शामिल

bcci ipl ekana cricket stadium ODI World Cup