BCCI का बड़ा ऐलान, इस दिन आखिरी बार कप्तानी करते नजर आएंगे रोहित शर्मा, हार्दिक नहीं ये खिलाड़ी बनेगा अगला कप्तान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
इस मैच में आखिरी बार कप्तानी करते नजर आएंगे Rohit Sharma, हार्दिक पांड्या नहीं ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा निसंदेह मौजूदा क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने करियर में भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में अनकों बेहतरीन पारियां खेली हैं और अपना एक बड़ा फैन बेस बनाया है. IPL में रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया है.

उनकी कप्तानी क्षमता को देखते हुए ही बीसीसीआई ने विराट कोहली को हटाकर टी 20 विश्व कप 2021 के बाद उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बना दिया था. बीसीसीआई (BCCI) को उम्मीद थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे और 2013 के बाद से चल रहे ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म करेंगे लेकिन ये दिग्गज खिलाड़ी बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट फैंस के उम्मीदों को पूरा करने में अबतक सफल नहीं रहा है.

3 बड़े मौके गंवाए

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम ने तीन बड़े टूर्नामेंट खेले हैं. ये थे एशिया कप 2022, टी 20 विश्व कप 2022 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023. इनमें दो ICC के और एक ACC यानि एशियन क्रिकेट काउंसिल की सीरीज थी. रोहित के पास मौका था इन तीनों या फिर कम से कम दो टूर्नामेंट जीत अपनी कप्तानी क्षमता को साबित करने और फैंस की उम्मीदों को सही साबित करने का. लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके.

बतौर कप्तान ये मैच हो सकता है आखिरी

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ही भारतीय क्रिकेट टीम भारत में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप में खेलने उतरेगी. 36 साल के रोहित शर्मा के लिए ये आखिरी मौका होगा बतौर कप्तान अपनी उपयोगिता साबित करने का. अगर भारतीय़ टीम विश्व कप जीतने में सफल रहती है तब तो रोहित की कप्तानी उनपर निर्भर करेगी की वे कब छोड़ेंगे. लेकिन अगर भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा तो विश्व कप में भारत का जो भी आखिरी मैच होगा वो रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान आखिरी मैच होगा.

ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

Shubman Gill

बीसीसीआई धीरे धीरे फॉर्मेट के मुताबिक अलग कप्तान रखने की तरफ बढ़ रही है. इसलिए विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे फॉर्मेट की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) को दी जा सकती है. मौजूदा समय में एक वे ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो युवा हैं और तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं. बीसीसीआई उन्हें अगले कप्तान के रुप में देख भी रही है. इसलिए विश्व कप 2023 के बाद वे भारतीय टीम के वनडे फॉर्मेट के कप्तान बन सकते हैं. टी 20 की कप्तानी हार्दिक के पास रहेगी जबकि टेस्ट में कोई नया खिलाड़ी कप्तान बन सकता है.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 से पहले फैंस को लगा तगड़ा झटका, डेविड वॉर्नर ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान

bcci Rohit Sharma shubman gill ICC World Cup 2023