BCCI ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ, जल्द भारत आने वाली है ये पड़ोसी टीम, 31 मार्च से होगी सीरीज की शुरुआत 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
BCCI ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ, जल्द भारत आने वाली है ये पड़ोसी टीम, 31 मार्च से होगी सीरीज की शुरुआत 

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड हैं. बीसीसीआई अक्सर क्रिकेट के लिए आर्थिक तंगी से जूझ रहे देशों की मदद के लिए आगे आती है. बोर्ड ने कुछ साल पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का सपोर्ट किया था और उन्हें उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मैदान भी मोहय्या कराया था. कई सालों के लिए ये अफगानिस्तान का होम ग्राउंड भी रहा था. अब बोर्ड एक और पड़ोसी मुल्क की मदद के लिए आगे आई है और भारत में आने का निमंत्रण भी दिया है. पड़ोसी देश भारत में आकर त्रिकोणिय सीरीज़ खेलेगा.

BCCI कर रहा ही है आयोजन

publive-image

दरअसल बीसीसीआई (BCCI)त्रिकोणिय सीरीज़ के आयोजन के लिए नेपाल को भारत बुला रही है, लेकिन ये सीरीज़ भारतीय क्रिकेट टीम के बीच नहीं बल्कि बड़ौदा, गुजरात और नेपाल के बीच खेली जाएगी. सीरीज़ की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. विश्व कप 2023 से पहले बीसीसीआई कर्णाटक क्रिकेट टीम को नामिबिया के दौरे पर भेज चुकी है, जहां पर 5 मैच की वनडे सीरीज़ का आयोजन किया गया था. वहीं नेपाल त्रिकोणिय सीरीज़ में अपना पहला मैच गुजरात के खिलाफ खेलेगा.

नेपाल ने शेड्यूल का किया ऐलान

publive-image

31 मार्च से शुरू हो रही त्रिकोणिय सीरीज़ में प्रत्येक टीमें एक दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी. अंत में टॉप पर रहने वाली टीमों के बीच खिताबी मुकाबला 7 अप्रैल को खेला जाएगा. नेपाल इस सीरीज़ के ज़रिए विश्व कप 2024 की तैयारी भी करेगा. टी-20 विश्व कप का आयोजन 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज़ संयुक्त रूप से कर रहे हैं. नेपाल ग्रुप D में साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, और नीदरलैंड के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगा.

त्रिकोणिय सीरीज़ का शेड्यूल

पहला टी-20 मैच- नेपाल बनाम गुजरात, 31 मार्च

दूसरा टी-20 मैच- गुजरात बनाम बड़ौदा, 1 अप्रैल

तीसरा टी-320 मैच- नेपाल बनाम बड़ौदा, 2 अप्रैल

चौथा टी-20 मैच- नेपाल बनाम गुजरात, 3 अप्रैल

पांचवां टी-20 मैच- बड़ौदा बनाम गुजरात, 4 अप्रैल

छठा टी-20 मैच- नेपाल बनाम बड़ौदा, 5 अप्रैल

फाइनल- 7 अप्रैल.

ये भी पढ़ें: IPL के ऑलटाइम फेवरेट टीम का हुआ ऐलान, एमएस धोनी बने कप्तान, तो रोहित जैसे होनहार दिग्गजों को नहीं मिली जगह

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी नशे के हैं आदी, शराब के बगैर नहीं रह सकते जिंदा

bcci team india Ind vs Eng Nepal Cricket Team