BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया की सबसे अमीर और सुविधा संपन्न संस्था है. इसी वजह से क्रिकेट में न सिर्फ टीम इंडिया की बल्कि बीसीसीआई की तूती बोलती है. सबसे अमीर संस्था होने के साथ ही बीसीसीआई क्रिकेट के क्षेत्र में एशिया के उभरते देशों की मदद के लिए भी जानी जाती है. अफगानिस्तान क्रिकेट के उत्थान में भारतीय बोर्ड ने कितनी अहम भूमिका निभाई है ये क्रिकेट फैंस के साथ ही पूरी दुनिया को अच्छी तरह पता है. अब अपना क्रिकेट बोर्ड एक और उभरते एशियाई और पड़ोसी देश की मदद करने को तैयार है.
इस देश की मदद करेगा BCCI
अफगानिस्तान के बाद बीसीसीआई (BCCI) अब पड़ोसी देश नेपाल (Nepal Cricket Team) की मदद करने को आगे आया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड टी 20 विश्व कप 2024 से पहले नेपाल क्रिकेट को तैयारी में मदद देगा. खबर के मुताबिक बीसीसीआई नेपाल क्रिकेट टीम को क्रिकेट स्टेडियम की सुविधा, ट्रेनिंग सुविधा, नेपाल ए और नेपाल अंडर 19 टीम को भारत की स्टेट टीम के साथ मैच के अलावा नेपाल सीनियर टीम को अभ्यास की सुविधा उपलब्ध कराएगी.
BCCI is likely to help Nepal cricket.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 3, 2024
- Access to BCCI infrastructure
- Training facility in India
- Practice matches for Nepal A & Nepal U-19 vs State teams
- Nepal senior team to practice in India ahead of T20 WC. pic.twitter.com/skA4HCRUDf
नेपाल क्रिकेट के लिए बड़ी खबर
भारत और नेपाल का आपसी रिश्ता सैकड़ों साल पुराना और मधुर रहा है. नेपाल (Nepal Cricket Team) एशियाई देशों में क्रिकेट की शक्ति के रुप में तेजी से उभर रहा है. लेकिन आधारभूत सुविधाओं की कमी की वजह से नेपाली क्रिकेटरों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है. लेकिन बीसीसीआई (BCCI) द्वारा मदद का ऐलान नेपाल क्रिकेट के लिए बड़े दिन की तरह है और इससे नेपाल क्रिकेट को काफी मजबूती मिलेगी.
2023 रहा स्वर्णिम
नेपाल क्रिकेट टीम के लिए 2023 काफी स्वर्णिम रहा. नेपाल ने पहली बार एशिया कप के लिए क्वालिफाई किया. इसके साथ ही टीम ने पहली बार टी 20 विश्व कप के लिए भी क्वालिफाई किया. बीसीसीआई (BCCI) की मदद के बाद ये टीम और मजबूती से उभरेगी और जल्द ही अफगानिस्तान और बांग्लादेश की तरह या उनसे आगे निकल सकती है.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली का IPL 2024 हारना हुआ तय, खूंखार गेंदबाज ने अचानक RCB का छोड़ा साथ, इस टीम में हुआ शामिल
ये भी पढ़ें- W W W W…IPL 2024 से पहले खतरनाक फॉर्म में लौटा RCB का ये खिलाड़ी, इंग्लैंड का जीना किया हराम, चटकाए कई विकेट