BCCI ने अचानक किया बड़ा ऐलान, IPL 2024 के बीच टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे ये भारतीय खिलाड़ी

author-image
Nishant Kumar
New Update
BCCI ने अचानक किया बड़ा ऐलान, IPL 2024 के बीच टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे ये भारतीय खिलाड़ी

BCCI: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया के सभी पुरुष खिलाड़ी आईपीएल खेलने वाले हैं. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. फिलहाल 21 मैचों के शेड्यूल की घोषणा की गई है. लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक और बड़ा ऐलान किया है, जिसके मुताबिक मार्च में भारतीय खिलाड़ी रेड बॉल में भी धमाल मचाते नजर आने वाले है. यानी वह मार्च में रेड बॉल टूर्नामेंट में भी मैच खेलते नजर आएंगे. आइए आपको बताए क्या है बीसीसीआई का ये प्लान .

टीम इंडिया के लिए BCCI ने बनाया खास प्लान

Indian womens team beat Pakistan by 107 Runs in world cup 2022 Indian womens team beat Pakistan by 107 Runs in world cup 2022

22 मार्च से टीम इंडिया के सभी पुरुष खिलाड़ियों का आईपीएल 2024 में खेलते दिखाई देंगे. वही भारतीय टीम की महिला खिलाड़ी मार्च के आखिरी में घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट खेलने वाली हैं. मालूम हो कि इस समय सभी भारतीय महिला क्रिकेटर महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में खेल रही हैं. डब्ल्यूपीएल का आखिरी मैच 17 मार्च को है. इस खिताबी मुकाबले के 11 दिन बाद बीसीसीआई (BCCI) ने महिला खिलाड़ियों के लिए एक और खास टूर्नामेंट की योजना बनाई है, जिसके जरिए भारतीय महिला टीम एक मल्टी-डे महिला रेड बॉल फॉर्मेट टूर्नामेंट खेलती नजर आएगी.

29 मार्च से होगी टूर्नामेंट कि शुरुआत

ICC Women's WC 2022

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI)अब 29 मार्च से पुणे में मल्टी-डे महिला टूर्नामेंट शुरू करने जा रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत क्वार्टर फाइनल से होगी, जो 29, 30 और 31 मार्च को खेले जाएंगे. इसके बाद जीतने वाली टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9, 10 और 11 अप्रैल को खेला जाएगा. इस रेड बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग लेंगी, जिसमें टीमों को उनके जोन पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, मध्य और पूर्वोत्तर के आधार पर बांटा गया है। ये सभी टीमें पांच मैचों की सीरीज में हिस्सा लेंगी.

BCCI ने भारतीय महिला टीम के लिए बेहतरीन इंतजाम किए

घरेलू और केंद्रीय अनुबंध वाली सभी महिला खिलाड़ी बीसीसीआई(BCCI) द्वारा आयोजित बहु-दिवसीय रेड बॉल टूर्नामेंट में भाग लेंगी. गौरतलब है कि महिला प्रीमियर लीग 2024 के पहले सीजन में महिला खिलाड़ियों ने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत दर्ज की थी. इन मैचों में भारतीय महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने रेड बॉल क्रिकेट को और बेहतर बनाने के लिए महिला खिलाड़ियों को ये तोहफा देने की योजना बनाई है.

ये भी पढ़ें : VIDEO: नीता अंबानी के बेटी की प्री वेडिंग में हुई एमएस धोनी रॉयल एंट्री, लुक देख फैंस भी हुए उनके कायल

bcci team india IPL 2024 WPL 2024