बुरी खबर: वनडे सीरीज हारते ही भारत को लगा एक और बड़ा झटका, पहले 3 टेस्ट से बाहर हुआ ये भारतीय खिलाड़ी

Published - 18 Jul 2018, 08:12 AM

खिलाड़ी

3 जुलाई से शुरू हुए भारत के इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की मुश्किलें अब और बढ़ती दिख रही है। स्पिनर्स को छोड़ इस दौरे पर भारत के लिए किसी भी तेज गेंदबाज ने परफॉर्म नहीं किया है। भारत के इन्फॉर्म गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले से इस दौरे से बाहर थे और अब उनकी वापसी और मुश्किल दिख रही है।

जसप्रीत के बिना भारत के लिए शुरुआती तेज गेंदबाजी फीकी दिखी है और अब पहले तीन टेस्ट के लिए बुमराह की वापसी और मुश्किल दिख रही है।

पहले तीन टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे बुमराह

ईएसपीएन क्रिकइंफो की माने तो चोट से बुमराह को उभरने में अभी और समय लगेगा। पहले तीन टेस्ट मैच में उनकी वापसी बहुत मुश्किल है। ऐसे में भारतीय गेंदबाजी अब मुश्किल में पड़ती दिख रही है।

कुलदीप को मिल रहा मौका

predicted-11-if-team-india-against-afghanistan-test-match
Deccanchroonicle

कुलदीप यादव टेस्ट श्रृंखला में टीम का हिस्सा हो सकते है। जिन्होंने टी-20 श्रृंखला और एकदिवसीय मुकाबलों में भारतीय सेलेक्टर्स को काफी प्रभावित किया है। वहीं दूसरी तरफ आईपीएल में दिल्ली के हीरो रहे ऋषभ पंत को भी टेस्ट स्क्वाड में मौका मिल रहा है।

इसके अलावा हालही यो-यो टेस्ट पास किए मोहम्मद शमी को इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर बुलाया जा रहा है। पूरी उम्मीद है कि बुमराह की जगह शमी ही टीम में आएंगे। यानी अब भारत के पास चार तेज गेंदबाज हो जाएंगे, भुवी, इशांत, उमेश और शमी। इसके अलावा हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी टीम में तेज गेंदबाजी करते है।

बुधवार को बीसीसीआई करेगी टीम का ऐलान

Pic credit: Getty images

बुधवार यानी 18 जुलाई को बीसीसीआई रिलीज के जरिए टीम की जानकारी देगी। जिसमें यह सारे बदलाव दिखेंगे।

शाह चोट के कारण पहले ही टीम से बाहर है, उनकी जगह दिनेश कार्तिक इंग्लैंड दौरे पर है

आपको बता दे कि भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर साहा पहले ही चोट के कारण टीम से बाहर है।उनकी जगह इस दौरे पर दिनेश कार्तिक को मिली है। लेकिन रिषभ पंत एक सरप्राइज के रूप में टीम में दिख सकते है.

हालाँकि सेलेक्टर्स ने ये भी कहा है कि उनकी विकेट कीपिंग स्किल्स अभी उतनी अच्छी नहीं है। अभी पंत इंग्लैंड में ही इंडिया-ए की तरफ से इंग्लैंड लायंस के विरुद्ध खेल रहे है।

शतक मार भी टेस्ट टीम से बाहर हुए रोहित

Pic credit: Getty images

रोहित शर्मा जो कि टी-20 और एकदिवसीय में शतक मार चुके है उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है। साउथ अफ्रीका दौरे पर उनके लय को देख यह निर्णय लिया गया है।

Tagged:

Virat Kohli dinesh kartik bcci Mohammed Shami rishab pant india tour of england jasprit gumrah india vs england 1st test match