New Update
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर सकता है. जिसमें गौतम गंभीर हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगे. इस दौरे पर पर टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. लंबे समय से बाहर चल रहे भुवनेश्वर और पृथ्वी शॉ की वापसी हो सकती है. जबकि रोहित या गिल नहीं पूर्व कोच रावि शास्त्री के चहेते को टीम की कमान सौंपी जा सकती है. एक नजर डालते हैं लंका दौरे पर कैसी हो सकती है टीम?
गौतम गंभीर श्रीलंका दौरे पर संभालेंगे बागडोर
- भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचौं की वनडे और इतने मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
- इस दौरे का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है. जहां BCCI नए हेड कोच गौतम गंभीर को टीम के साथ रवाना कर सकते हैं.
- राहुल द्रविड़ के कार्यकाल समाप्त होने के बाद गंभीर बतौर हेड कोच पहली बार टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे.
- उनके नतृत्व में भारतीय टीम की कोशिश होगी सीरीज जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओर बड़ा जाए.
रवि शास्त्री का चेला संभाल सकता है कप्तान
- ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है. उन्होंने कार एक्सीडेंट के बाद आईपीएल में एंट्री. जहां उनका बल्ला जमकर गरजा.
- उनके शानदार प्रदर्शन के बाद टी20 विश्व कप 2024 में मौका मिला. वहां भी पंत ने आक्रामक तेवर दिखाए.
- रिपोर्ट्स की माने तो ऋषभ पंत को श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.
- वह इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस प्रारूप में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं.
BCCI इन प्लेयर्स को दे सकता है वापसी का चांस
- क्रिकेट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन के बावजूद भी भुवनेश्वर कुमार और पृथ्वी शॉ को टीम में चांस नहीं दिया जा रहा था.
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की क्षमता पर सवाल उठ रहे थे. ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूगदी में दोनों प्लेयर्स की वापसी हो सकती है. जिसमें गंभीर की भी सहमति ली जा सकती है.
- अगर, पृथ्वी शॉ और भुवी को स्क्वाड में शामिल किया जाता है तो वह अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीतना चाहेंगे.
- इनके अवावा ईशान किशन,रियान पराग, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, मयंक यादव, नीतीश राणा भी नजर आ सकते हैं.
BCCI श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इन प्लेयर्स को स्क्वाड में कर सकता है शामिल: अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (कप्तान/ विकेटकीपर), ईशान किशन,रियान पराग, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, मयंक यादव, नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, साई किशोर.