BCCI: भारतीय टीम को सितम्बर के महीने में बांग्लादेश के साथ 3 टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस दौरे के लिए के लिए अपनी B टीम का ऐलान कर सकते हैं. जिसमें युवा खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम में किन प्लेयर्स को एंट्री मिल सकती है?
BCCI जडेजा और अश्विन को दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. उनकी गैर-मौजूदगी में ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी जा सकती है. जडेजा साल 2022 में आईपीएल में CSK के लिए कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं. वहीं टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को उपकप्तान चुना जा सकता है. अश्विन भी 2018 में किंग्स इलेवन का कप्तानी करते हुए नजर आ चुके हैं उन्होंने 2018 और 2019 में इस टीम के कप्तान के रूप में प्रतिनिधत्व किया.
इन युवाओं के पास होगा टेस्ट सीरीज में बड़ा मौका
बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाज के रुप में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को देखा जा सकता है. जायसवाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ के विशाखापट्टनम में 209 रनों की पारी खेली थी. जबकि रणजी में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को मौका मिलना तय है. जबकि साई सुदर्शन को भी डेब्यू दिया जा सकता है.
सौरभ कुमार और आकाश दीप के पास भी बड़ा मौका होगा. दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ शामिल किया गया था. लेकिन, उन्हें एकादश में शामिल होने का चांस नहीं मिल सका. बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का पूरा मौका होगा. वहीं BCCI टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन की वापसी करने का मौका दे सकती है.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायस्वाल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, साई सुर्दशन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ईशान किशन, सौरभ कुमार, आकाश दीप, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और उमरान मलिक.