इंग्लैंड दौरे के बाद कोचिंग स्टाफ पर BCCI का चाबुक, कोच गंभीर के चहेतों की टीम इंडिया की छुट्टी
Published - 28 Jul 2025, 01:41 PM | Updated - 28 Jul 2025, 02:06 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे (England vs India) के अंतिम चरण में है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का पांचवां और निर्णायक टेस्ट 31 जुलाई से ओवल मैदान में खेला जाएगा. चार मुकाबलों के बाद सीरीज़ 2-1 की बढ़त के साथ इंग्लैंड के पक्ष में है, जबकि मैनचेस्टर टेस्ट दोनों टीमों के बीच ड्रा पर खत्म हुआ.
ऐसे में ओवल में होने वाला अंतिम टेस्ट भारतीय टीम के लिए केवल ट्रॉफी बचाने की कोशिश भर नहीं, बल्कि भविष्य के कई बड़े फैसलों की नींव भी रखेगा. बीसीसीआई के गलियारों में चर्चा तेज़ हो गई है कि इंग्लैंड दौरे (England vs India) के बाद टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. क्रिकेट बोर्ड गौतम गंभीर के दो चहेतो को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
England दौरे के बाद गौतम गंभीर के चहेतो पर गिरेगी गाज
टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे (England vs India) के खत्म होने में कुछ ही दिन शेष हैं. 31 जुलाई से चार अगस्त तक दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच खेला जाएगा, जिसका गवाह लंदन का द ओवल क्रिकेट ग्राउंड बनेगा. सीरीज ड्रा पर खत्म करने के लिहाज से भारतीय खिलाड़ियों के लिए आखिरी मैच में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी होगी.
यदि इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकलता या भारत हार जाता है तो ट्रॉफी इंग्लिश टीम के नाम हो जाएगी. ऐसे में मेहमान टीम इसको जीतने के लिए जमीन-असामना एक कर देगी. लेकिन इससे पहले भारतीय कोचिंग स्टाफ में बदलाव होने के कयास लगाए जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इंग्लैंड दौरे के समापन के बाद गौतम गंभीर के चहेतो पर गाज गिर सकती है.
England टेस्ट सीरीज के बाद इन 2 दिग्गजों का कटेगा पत्ता!
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (England vs India) में भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई कई फैसले कर सकता है. इस कड़ी में कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव हो सकता है. दरअसल, पिछले साल राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद गौतम गंभीर को जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
टीम के हेड कोच की गद्दी संभालने के बाद उन्होंने मोर्ने मोर्कल और रयान टेन डोशेट को बतौर बॉलिंग कोच और एसिस्टेंट कोच कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनाया था. लेकिन ये तिकड़ी टेस्ट क्रिकेट में भारत को सफलता दिलाने में नाकाम रही. ऐसे में अब बीसीसीआई इन दोनों को इनके रोल से बर्खास्त कर नए दावेदार की तलाश में जुट सकती है.
घर पर भी कटवाई नाक
गौरतलब यह है कि इंग्लैंड (England vs India) से पहले भी भारतीय कोचिंग स्टाफ, विशेषकर गेंदबाज़ी कोच मोर्ने मोर्कल और सहायक कोच रयान टेन डोशेट, अपेक्षित प्रभाव छोड़ने में असफल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज़ में भी भारतीय टीम को निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद कोचिंग रणनीतियों और तैयारियों को लेकर टीम प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठे थे.
इन हार के बाद ही कोचिंग स्टाफ में बदलाव की मांग तेज़ हो गई थी. अब यदि टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 गंवा देती है, तो बीसीसीआई को कोचिंग ढांचे की पुनर्संरचना पर गंभीरता से विचार करना पड़ सकता है.
- 31 जुलाई से ओवल में शुरू होने वाला पांचवां टेस्ट (England vs India) भारत के लिए सिर्फ ट्रॉफी बचाने का मौका नहीं, बल्कि टीम की भविष्य की दिशा तय करने वाला मुकाबला भी साबित हो सकता है. इस समय इंग्लैंड सीरीज़ में 2-1 से आगे है.
- इंग्लैंड दौरे के समापन के साथ ही बीसीसीआई टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव की तैयारी में है. इस कड़ी में मुख्य कोच गौतम गंभीर के करीबी दो सहयोगी निशाने पर हैं.
- बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और सहायक कोच रयान टेन डोशेट को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इन दोनों को गंभीर ने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया था, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अपेक्षित नतीजे नहीं आए.
- एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इन नाकामियों ने कोचिंग की रणनीति और प्रभावशीलता पर सवाल खड़े कर दिए थे.
- यदि भारत एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 भी हारता है, तो बीसीसीआई के पास कोचिंग ढांचे की पुनर्संरचना करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा. ऐसे में मोर्कल और टेन डोशेट की जगह नए चेहरों की तलाश की जाएगी.
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है. CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड जाकर शतकों की झड़ी लगाने का स्टार प्लेयर को मिला इनाम, BCCI ने सौंपी टीम की कमान
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर