BCCI का बड़ा फैसला, एशिया कप 2025 के लिए 15 नहीं जाएंगे ये कुल 20 खिलाड़ी, सभी का समान हुआ पैक

Published - 26 Aug 2025, 03:12 PM | Updated - 26 Aug 2025, 03:18 PM

BCCI,  Asia Cup 2025,  Shubman gill , Yashasvi Jaiswal

Asia Cup 2025: बीसीसीआई ने 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा की। इस साल एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले कप्तान शुभमन गिल को भी टीम में शामिल किया गया है। उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इस दौरान कुल 19 खिलाड़ियों ने जगह बनाई है, जो अबू धाबी और दुबई के लिए रवाना होंगे। आइए आपको पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं।

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया में मिलेगा 20 खिलाड़ियों को मौका

सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान होंगे जबकि शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान घोषित किया गया है। शुभमन गिल को 2025 एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। पहले कहा जा रहा था कि शुभमन को टीम में जगह नहीं मिलेगी, लेकिन अब गिल को टीम इंडिया के सभी प्रारूपों में कप्तानी देने की पहल शुरू हो गई है।

हार्दिक पांड्या और नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडरों को टीम में जगह दी गई है। दो विकेटकीपर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को भी जगह दी गई है। कहा जा रहा था कि बुमराह नहीं खेलेंगे, लेकिन उन्हें भी जगह मिल गई है। इस दौरान कुल 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

ये भी पढिए : 6,6,6,6,6....एशिया कप से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, 18 छक्कों की बदौलत बनाए 181 रन

5 खिलाड़ियों को ट्रैवलिंग रिजर्व में मिली जगह

इसके अलावा, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल और वाशिंगटन सुंदर को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए स्टैंड बाई खिलाड़ी यानी ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

इन खिलाड़ियों को तब मौका मिलेगा जब मुख्य टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए या खेलने के लिए फिट न हो। ऐसी स्थिति में, उनकी जगह मुख्य टीम में चोटिल खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा।

कुल 8 टीमें ले रही भाग

2025 एशिया कप (Asia Cup 2025) 9 सितंबर से 28 सितंबर तक अबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। इन आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। सबसे पहले लीग चरण के मैच खेले जाएँगे, जिसमें प्रत्येक टीम 3 मैच खेलेगी। इसके बाद सुपर-4 राउंड होगा। शीर्ष टीमें 28 सितंबर को चैंपियनशिप मैच खेलेंगी।

एशिया कप में टीम इंडिया का कार्यक्रम

भारतीय टीम को एशिया कप (Asia Cup 2025) के ग्रुप ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग और अफगानिस्तान शामिल हैं। भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद उनका अगला मैच 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ खेलेगी। एशिया कप के दोनों ग्रुपों से शीर्ष-2 टीमें सुपर-4 चरण में आगे बढ़ेंगी। इसके बाद, सुपर-4 चरण की शीर्ष-2 टीमें चैंपियनशिप मैच खेलेंगी।

तारीखमैचसमय (IST)वेन्यू
10 सितंबरभारत बनाम संयुक्त अरब अमीरातशाम 7:30 बजेदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
14 सितंबरभारत बनाम पाकिस्तानशाम 7:30 बजेदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
19 सितंबरभारत बनाम ओमानशाम 7:30 बजेशेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड यहा देखें

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

स्टैंडबाई खिलाड़ी:

प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जयसवाल

ये भी पढिए : एशिया कप 2025 में इन 5 खिलाड़ियों की होगी सप्राइज़ एंट्री, कई गुना बढ़ जाएगी टीम इंडिया की ताकत

Tagged:

shubman gill bcci yashasvi jaiswal Asia Cup 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

साल 2025 में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम को ग्रुप A में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है।