साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला, 18 साल के इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Published - 28 Nov 2025, 01:48 PM

South Africa

भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम के बीच 30 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। टेस्ट सीरीज में हुई करारी हार के बाद भारतीय टीम की निगाहें वनडे सीरीज पर है।

लेकिन इससे पहले बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) सीरीज से पहले चौंकाने वाला फैसला करते हुए 18 साल के खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया है। आपको विस्तार से उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।

South Africa सीरीज से पहले 18 साल के खिलाड़ी को बनाया गया टीम का कप्तान

भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान हो गया है। खास बात यह है कि 18 साल के खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया गया है। भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी वैभव सूर्यवंशी नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाला एक खिलाड़ी कर रहा है।

आयुष म्हात्रे को बनाया गया टीम का कप्तान

अंडर-19 एशिया कप के लिए भारत की इस युवा टीम का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई की कमेटी ने टीम का ऐलान भी कर दिया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत दुबई में 12 दिसंबर से होगी। युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को अंडर-19 टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

18 वर्षीय इस खिलाड़ी का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन कमाल का रहा है। 13 फर्स्ट क्लास की 22 पारियों में उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक की मदद से 660 रन बनाए हैं। जबकि सात लिस्ट ए मैच में उनके नाम 458 रन दर्ज हैं। 8 टी20 में वह 258 रन बना पाए हैं। वहीं, इसके अलावा विहान मल्होत्रा टीम की उप कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गौतम के चहेते होने की वजह से टीम में लगातार मिल रही जगह

एक बार फिर होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम के बीच एक तरफ वनडे सीरीज खेली जानी है जिसकी तैयारी टीम इंडिया कर रही है। तो वहीं अब भारत -पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से मुकाबला खेला जाएगा, क्योंकि दोनों टीमों को एक बार फिर से एक ही ग्रुप में रखा गया है।

भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की बात की जाए तो 14 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीम में अगर आगे क्वालीफाई करती हैं तो फिर सेमीफाइनल या फाइनल में भी टकराती हुई नजर आ सकती है। अब दर्शक एक तरफ भारत-दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और दूसरी तरफ अंडर-19 एशिया कप देख सकेंगे। दोनों ही टूर्नामेंट में टीम हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी।

अंडर 19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, हरवंश सिंह, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, एरॉन जॉर्ज।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: राहुल कुमार, हेमचूडेशन जे, बीके किशोर, आदित्य रावत।

यह भी पढ़ें: MR-W vs MS-W 28th T20 Prediction in Hindi: WBBL के रोमांचक मुकाबले में कौन मारेगा बाजी? पढ़ें टॉप प्लेयर, स्कोर और मैच प्रेडिक्शन

Tagged:

team india IND VS SA asia cup Vaibhav Suryavanshi Ayush Mhatre
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

अंडर- 19 एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा।

भारत की टीम का कप्तान आयुष म्हात्रे को बनाया गया है।