देश-दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत ही तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. रोज हजारों की संख्या में लोगों को जान जा रही है. यहां तक कि लाखों की संख्या में संक्रमित भी मिल रहे हैं. इस बीमारी से बचने के लिए ही आईपीएल (IPL) में सभी टीमों को बायो बबल में रखा गया था.
बावजूद इसके कुछ दिन पहले कोलकाता, फिर चेन्नई और अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिस कारण सभी ओर से आईपीएल को रद्द करने की मांग लगातार उठ रही थी. लेकिन, बीसीसीआई (BCCI) ऐसा नहीं कर रही थी. जबकि अब सरकार के दबाव के कारण आईपीएल को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है.
हैदराबाद का खिलाड़ी मिला पॉजिटिव
आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाना था. लेकिन, मैच के पहले ही हैदराबाद के एक खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट सकारात्मक आई है. जिसके बाद आज का मैच स्थगित कर दिया गया. साथ ही मुंबई इंडियंस के खेमे के साथ ही बीसीसीआई (BCCI) को भी इसकी जानकारी दी गई. सिर्फ यही नहीं बल्कि सरकार और आम जनता की तरफ से बार-बार आईपीएल को रोकने की बात हो रही थी. इस बात पर आज बीसीसीआई ने गौर कर लीग को बीच में ही रोक दिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने किया था खेलने से मना
कुछ समय पहले आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के तीन सदस्य ( एक कोच और दो अन्य सदस्य ) कल कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद इस टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच में खुद ही ना खेलने के लिए कहा दिया है. उनका कहना है कि हमारे खिलाड़ी मैदान पर जब आए थे तब पॉजिटिव लोगों के संपर्क में भी आए थे. ऐसे में जब तक सभी कोरोना ने निगेटिव नहीं आ जाते, तब तक वो मैदान पर खेलने नहीं उतरेंगे.
बीसीसीआई (BCCI) उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी जानकारी
सरकार और जनता के दबाव के बाद जब लगभग सभी टीमों के खिलाड़ी एक-एक कर कोरोना से संक्रमित मिलने लगे. तब बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल को स्थगित करने में ही भलाई समझी. अब बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने खुद ही इस बारे में जानकारी दी है-
"आईपीएल कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया गया है. हमने टीमों, प्रायोजकों और इसमें शामिल सभी लोगों से बात कर ली है. देश के सभी तरह के हालात देखते हुए अभी आईपीएल को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. हमारे लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है और बीसीसीआई पहले उनकी ही सुरक्षा करेगा. हम जल्द ही मिलकर तय करेंगे कि इसका समापन कब और कैसे कर सकते हैं."