BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित हो रहे टी 20 विश्व कप 2024 के साथ ही समाप्त हो जाएगा. जुलाई में भारतीय टीम को नया कोच मिल जाएगा. नए कोच की नियुक्ति के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आवेदन प्रकिया की शुरुआत कर दी है. 13 मई को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से बोर्ड ने आवेदन प्रक्रिया शुरु होने की जानकारी दी. हेड कोच के लिए बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आवश्यक योग्यता शर्तों के अलावा भी 4 शर्ते रखी गई हैं. ये 4 शर्तें बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) की सलाह पर रखी गई है. आईए आवेदन प्रकिया, शर्तें और कोच के लिए आवश्यक योग्यता पर ध्यान देते हैं.
BCCI ने शुरु की आवेदन प्रक्रिया
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नए कोच की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रकिया की शुरुआत कर दी है. आवदेक 27 मई 2024 शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
- अगर राहुल द्रविड़ को फिर से भारतीय टीम का कोच बनने में रुचि होगी तो उन्हें भी आवेदन करना होगा. नए कोच कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से दिसंबर 2027 तक होगा.
- कुल मिलाकर नए कोच का कार्यकाल साढ़ें 3 साल का होगा. नया कोच के साथ ही भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025, टी 20 विश्व कप 2026 और वनडे विश्व कप 2027 खेलेगी.
जय शाह ने रखी हैं ये 4 बड़ी शर्तें
- चुने गए कोच को भारतीय क्रिकेट टीम को ऐसी टीम के रुप में विकसित करना होगा जो देश या विदेश अच्छा प्रदर्शन करे. नए कोच को भविष्य के क्रिकेटरों को तैयार करने के साथ ही हर फॉर्मेट की सफलता पर ध्यान देना होगा.
- नया हेड कोच भारतीय टीम के प्रदर्शन के साथ ही मैनेजमेंट सुचारु रुप से चले इसका भी जिम्मेदार होगा.
- हेड कोच सहायक कोच और सपोर्ट स्टाफ को उनका रोल बताएगा और उनके प्रदर्शन को नोट करेगा.
- हेड कोच भारतीय टीम में अनुशासन और प्रदर्शन का रिव्यू भी करेगा.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली या बाबर आजम? विव रिचर्ड्स ने इस खिलाड़ी को बता दिया महान बल्लेबाज, सुनकर फैंस के भी उड़े होश
हेड कोच पद के आवेदन के लिए जरुरी योग्यता
- आयु 60 साल के कम होना चाहिए
- आवेदक के पास कम से कम 30 टेस्ट या 50 वनडे का अनुभव होना चाहिए.
- पूर्ण सदस्य टेस्ट प्लेइंग नेशन का कम से कम 2 साल तक मुख्य कोच रहा हो.
- आवेदक का बीसीसीआई लेवल 3 सर्टिफिकेशन या उससे ज्यादा होना चाहिए.
- किसी एसोसिएट सदस्य/आईपीएल टीम या अंतर्राष्ट्रीय लीग/प्रथम श्रेणी टीमों के प्रमुख कोच होना चाहिए. राष्ट्रीय ए टीमों का न्यूनतम 3 वर्ष तक कोच रहा हो.
ये भी पढ़ें- लगातार 5 मैच जीतने के बाद भी आसान नहीं हैं RCB की प्लेऑफ में पहुंचने की राह, CSK के खिलाफ पूरी करनी होगी ये शर्त