BCCI से लगातार संपर्क में है साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड, सीरीज के लिए साझा किया नया प्लान

Published - 01 Dec 2021, 07:03 AM

india tour of south africa 2021-BCCI

साउथ अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट आने के बाद लोग सक्ते में है. इस बीच क्रिकेट साउथ अफ़्रीका (सीएसए) की बीसीसीआई (BCCI) के साथ लगातार पॉजिटिव बातचीत जारी है. क्योंकि दिसंबर में टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज के लिए यहां का दौरा करना है, लेकिन उससे पहले कोरोनो के नए वेरिएंट ने सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. इस दौरे को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. क्या है पूरी खबर जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए..

साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने भारतीय बोर्ड को सुरक्षा का दिया आश्वासन

india tour of south africa 2021

दरअसल क्रिकेट साउथ अफ्रीका को यकीन है कि भारत का दौरा प्लान के मुताबिक होगा. हालांकि देश के शीर्ष महामारी वैज्ञानिकों में से एक डॉक्टर सलीम अब्दुल करीम ने उम्मीद जताई है कि देश में इस हफ्ते के आखिर तक 10,000 से ज्यादा केस हर रोज आने शुरू हो जाएंगे. ऐसे में सीएसए ने बीसीसीआई (BCCI) को गोटंग और द वेस्टर्न केप में होने वाले बायो बबल माहौल को लेकर संतुष्टि दी है.

सीएसए के कार्यकारी सीईओ फोलेक्सी मोसेकी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा,

'हमारी भारतीय बोर्ड के साथ बातचीत चल रही है और वह यहां आने के लिए उत्साहित हैं. हमारी सरकार हमारी मदद करना चाहती है और हम अपने भारतीय समकक्षों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि सब कुछ पटरी पर है.'

इंग्लैंड ने पिछले दिसंबर में रद्द कर दिया था साउथ अफ्रीका दौरा

England cancelled south africa tour 2021

गोटंग प्रांत में पहला और दूसरा टेस्ट मैच होना है और यहां पर नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में द वेस्टर्न केप में दिखने लगेंगे. सीएसए ने बीते साल गर्मियों में श्रीलंका और पाकिस्तान की सफलता पूर्वक मेजबानी की थी और ऑस्‍ट्रेलिया की मेजबानी करने की भी तैयारी कर रहे थे. लेकिन, द वेस्टर्न केप इस मामले में सफल नहीं हो सका था.

पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड ने अपने केपटाउन के होटल में कोविड केस मिलने के बाद इस दौरे को रद्द कर दिया था. इसके बाद से साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने बबल को और भी ज्यादा सख्त कर दिया है. इसके मुताबिक अब खिलाड़ियों को बिना किसी वजह के होटल से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाती. बीसीसीआई (BCCI) से भी अफ्रीकी बोर्ड लगातार संपर्क में है.

अगर भारत दौरान रद्द हुआ तो खराब स्थिति में पहुंच जाएगा सीएसए- मोसेकी

IND vs SA test Series

इस बारे में बात करते हुए मोसेकी ने कहा,

'हमने दो बायो बबल बनाने की तैयारी की थी. हमने इंग्लैंड दौरे से बहुत कुछ सीखा है. जब हम इस दौरे की तैयारी कर रहे थे तो हमने मैचों की संख्या को देखते हुए गोटंग और केप टाउन के लिए तैयारी की है. प्लान यही है कि जोहानसबर्ग से केपटाउन तक चार्टर फ्लाइट का इंतजाम होगा. इस नए वेरिएंट के आने से पहले भी यही प्लान था.'

फिलहाल सीएसए ने अभी तक दौरे को कहीं और या किसी ओर समय पर कराने का प्लान बीसीसीआई (BCCI) से साझा नहीं किया है. इसलिए ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि भारत के खिलाफ होने वाली ये सीरीज सही वक्त पर होगी और इंग्लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया की सीरीज नहीं होने से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी. इस लेकर मोसेकी ने कहा,

'अगर यह दौरा नहीं होता है तो इससे हम एक खराब स्थिति में पहुंच जाएंगे. हमें कुछ प्रोग्राम रोकने पड़ेंगे. हम एक या दो सालों में एक अलग स्थिति में पहुंच जाएंगे.'

Tagged:

bcci South Africa cricket board
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.