भारत में WTC फाइनल होस्ट करने में BCCI ने दिखाई दिलचस्पी, जानिए किस वेन्यू पर होगा मुकाबला
Published - 10 May 2025, 11:35 AM

Table of Contents
WTC Final: भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल की मेजबानी करने की इच्छा जाहिर की है। आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए साल 2019 में इस चैंपियनशिप की शुरुआत की थी, जिसका फाइनल साल 2021 में इंग्लैंड में खेला गया था। इस टूर्नामेंट के पहले फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था
जबकि साल 2021-23 के चक्र में दूसरा फाइनल भी इंग्लैंड की सरजमीं पर खेला गया था। इस बार टीम इंडिया का सामना फाइनल (WTC Final) में ऑस्ट्रेलिया से हुआ था, जिसमें एक बार फिर उन्हें हार मिली थी। वहीं, साल 2023-25 के चक्र की मेजबानी भी इंग्लैंड को ही मिली है। ऐसे में बीसीसीआई ने WTC 2025-27 के फाइनल को होस्ट करने की दिलचस्पी दिखाई है।
भारत ने दिखाई दिलचस्पी

जब से आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) की शुरुआत की थी, तब इसके फाइनल को होस्ट करने की जिम्मेदारी इंग्लैंड को सौंपी गई थी तो दूसरी बार भी इसका मौका इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को ही दिया गया था, लेकिन इसके बाद मांग उठने लगी थी कि WTC फाइनल (WTC Final) की मेजबानी इंग्लैंड की बजाय दूसरे देश को सौंपी जाए।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पिछले माह (अप्रैल) में जिम्बाब्वे में आईसीसी एनुअल मीटिंग का आयोजन किया गया था, जिसमें भारत की तरफ से WTC फाइनल की मेजबानी करने की चर्चा की गई थी। बता दें कि इस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए बीसीसीआई ने IPL चेयरमैन अरुण धूमल को भेजा था। अगर भारत को WTC के फाइनल की मेजबानी करने की जिम्मेदारी मिलती है तो यह कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में आयोजित करवाया जा सकता है।
इंग्लैंड फंसा रहा है रोड़ा
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अब तक दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) की मेजबानी कर चुका है तो तीसरे फाइनल की तैयारियां उन्होंने शुरू कर दी है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह उम्मीद की है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप देखकर इस बात का निर्णय किया जाए कि फाइनल कहां हो क्योंकि भारत में अगर टीम इंडिया के अलावा अन्य टीम फाइनल में पहुंचेगी तो टिकट बिकना काफी मुश्किल हो जाएगा। वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह तर्क भी दिया है कि हमारे यहां पर हमेशा हाउसफुल रहता है। जबकि साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले के शुरुआती चार दिनों की टिकट भी पूरी बिक चुकी है।
रोहित उठा चुके हैं ये मांग
भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) में लगातार दो बार फाइनल खेला है, लेकिन वह एक भी बार इस टूर्मामेंट को जीतने में कामयाब नहीं हो सका। साल 2021 में पहली बार WTC का फाइनल आयोजित किया गया था, जिसमें भारत को न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा तो साल 2023 में एक बार फिर भारत को मुंह की खानी पड़ी।
वहीं, पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा WTC 2023 (WTC Final) के फाइनल में हारने के बाद यह मांग उठा चुके हैं कि इसका फाइनल एक मैच का नहीं बल्कि तीन मुकाबलों का होना चाहिए, जबकि इसका आयोजन सिर्फ इंग्लैंड में ना होकर अन्य देशों को भी इसकी मेजबानी करने का मौका मिलना चाहिए।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने से खुश नहीं हैं विराट कोहली, रातों-रात उठाया बड़ा कदम, सदमे में BCCI
Tagged:
WTC Final bcci WTC