वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुपके से चुन लिए गए 15 खिलाड़ी, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने 5 स्टार होटल में की मीटिंग

author-image
Nishant Kumar
New Update
World Cup 2023 के लिए चुपके से चुन लिए गए 15 खिलाड़ी, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने 5 स्टार होटल में की मीटिंग

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप इसी साल अक्टूबर-नवंबर के बीच भारत में खेला जाना है। इसका आगाज 5 अक्टूबर से हो सकता हैं। साथ इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस कड़ी में वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम के कई खिलाड़ी पहले से ही तय हैं। लेकिन टीम की रणनीति और योजना पहले से ही बनाई जा रही है। इसके लिए टीम इंडिया और बीसीसीआई ने साल की शुरुआत से ही प्लानिंग भी शुरू कर दी थी।

BCCI की निगाहे इस साल होने वाले World Cup 2023 पर है

publive-image

मालूम हो कि भारतीय टीम पिछले कई सालों से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। भारत को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार मिली। इसके बाद करोड़ों भारतीय प्रशंसकों का दिल टूट गया। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार से BCCI काफी नाराज था. इसके लिए बीसीसीआई के बड़े अधिकारियों की निगाहें इस साल होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और वनडे विश्व कप पर टिकी हैं.

ये भी पढ़ें: बुमराह-अय्यर होंगे बाहर, तो संजू-चहल को मिलेगा मौका, वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम

publive-image

साल की शुरुआत में इसे लेकर कई बड़ी बैठकें भी हुई थीं। साल के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी 2023 को बोर्ड सचिव जय शाह ने भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, तत्कालीन मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के साथ समीक्षा बैठक की. ये मुलाकात एक 5 स्टार होटल में हुई थी।

2023 विश्व कप के लिए 20 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा

team india, , asia cup 2023, rohit sharma, virat kohli, akash madhwal टीम इंडिया, एशिया कप 2023

आपको बता दें कि उस बैठक के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस मीटिंग का हिस्सा रहे एक सूत्र ने यह जानकारी दी. समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि 2023 विश्व कप के लिए 20 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और इन 20 खिलाड़ियों को टीम में रोटेट किया जाएगा. हालांकि, फिलहाल बोर्ड का फोकस पूरी तरह से डब्ल्यूटीसी फाइनल पर है। गौरतलब हो कि डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: ODI World Cup 2023: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज होंगे बाहर, इन 3 खतरनाक गेंदबाजों की होगी एंट्री, ऐसी होगी प्लेइंग-XI

Rahul Dravid team india World Cup 2023 Rohit Shrama ODI World Cup 2023