रोहित-विराट से लेकर राहुल द्रविड़ तक... दिवाली मनाने के लिए कुर्ते-पजामे में सज धजकर पहुंचे भारतीय खिलाड़ी, VIDEO वायरल

Published - 12 Nov 2023, 06:22 AM

Team India Diwali celebration: रोहित-विराट से लेकर राहुल द्रविड़ तक... दिवाली मनाने के लिए कुर्ते-पजा...

Team India Diwali celebration: देश में आज दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूरा देश खुशियों के इस त्योहार में डूबा हुआ है. हर तरफ खुशी और उत्साह नजर आ रहा है. इस मौके पर वर्ल्ड कप 2023 खेल रही टीम इंडिया ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी.

आपको बता दें कि भारत अपना आखिरी लीग मैच रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के सभी सदस्यों ने बेंगलुरु में दिवाली का त्योहार मनाया. साथ ही सभी ने त्योहारों की बधाई भी दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे नीचे देखा जा सकता है.

Team India Diwali celebration: सभी खिलाड़ियों ने दिवाली मनाई

 Team India Diwali celebration, BCCI , World Cup 2023, ind vs ned

दरअसल, हाल ही में बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. ऐसे में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी दिवाली का जश्न (Team India Diwali celebration)मना रहे हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 'मेन इन ब्लू' ने दिवाली मनाने के लिए पारंपरिक कपड़े कुर्ता पजामा' पहने हुए. साथ ही खिलाड़ियों की पत्नियां भी मौजूद हैं. वह खिलाडियो के साथ एथनिक ड्रेस में नजर आ रही हैं. इसके अलावा अन्य कोचिंग स्टाफ भी दिवाली मनाते नजर आ रहे हैं. पूरी घटना को नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.

यहां वीडियो देखें -

सभी खिलाड़ियों ने कुर्ते में जमाया रंग

 Team India Diwali celebration, BCCI , World Cup 2023, ind vs ned

वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के दिवाली सेलिब्रेशन(Team India Diwali celebration) में विराट कोहली की पत्नी, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और रोहित शर्मा की पत्नी रितिका, रवींद्र जड़ेजा की पत्नी रिवाबा समेत सभी लोग मौजूद हैं. टीम के युवा खिलाड़ी इशान किशन, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज मस्ती करते नजर आए.

वीडियो में देखा जा सकता है कि शार्दुल ठाकुर और गिल का कुर्ता एक जैसे रंग का है. हालांकि इसमें दोनों ही खिलाड़ी काफी डैशिंग लग रहे हैं. ये दोनों ही नहीं पूरी भारतीय टीम कुर्ता-पायजामा में डैशिंग लग रही है. विराट कोहली से लेकर केएल राहुल, श्रेयस अय्यर से लेकर रवींद्र जड़ेजा तक काफी अच्छे दिख रहे हैं.

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया

इसके अलावा मौजूदा टूर्नामेंट में टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो मेजबान भारत ने मौजूदा टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और आठ मैचों में अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है. भारत वनडे विश्व कप 2023 तालिका में 16 अंकों के साथ शीर्ष पर है. उनका नेट रन रेट +2.456 है. आज यानी रविवार को भारतीय टीम का मुकाबला नीदरलैंड से होगा. हालांकि, रोहित शर्मा एंड कंपनी कि असली चुनोती सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से है. आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को सेमीफाइनल खेला जाएगा.

भारत की वनडे विश्व कप 2023 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव।, सूर्यकुमार यादव.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 से पहले इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है RCB, लिस्ट में विराट कोहली का जिगरी दोस्त

Tagged:

World Cup 2023 bcci IND vs NED
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर