IND vs SA: BCCI ने फाइनल से पहले इस सीनियर को दी विदाई, शेयर किया रुला देने वाला VIDEO

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs SA: BCCI ने फाइनल से पहले इस सीनियर को दी विदाई, शेयर किया रुला देने वाला VIDEO

IND vs SA: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 का खिताबी मुकाबला खेलने जा रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 29 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे होने वाला है। यह मैच भारत के आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाने के सूखे को खत्म करने के लिहाज से खास है।  एक दिग्गज के लिए यह आखिरी मैच है, इस मैच के बाद वह भारतीय जर्सी में नजर नहीं आएगा। यानी यह मैच उसके लिए विदाई मैच है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए पहले आपको बताते हैं

IND vs SA मैच में आखिरी बार खेलता नजर आएगा यह खिलाड़ी

  • आपको बता दें कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA ) मैच राहुल द्रविड़ के लिए आखिरी मैच है। क्योंकि वह बतौर कोच आखिरी बार इस पद पर नजर आने वाले हैं।
  • मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद हेड कोच राहुल का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
  • वह दोबारा कोच नहीं बनना चाहते। ऐसे में यह तय है कि पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ आखिरी बार भारत के कोच के तौर पर नजर आएंगे।
  • मालूम हो कि टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर द्रविड़ का कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद खत्म हो गया था।

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल हो रहा है खत्म

  • लेकिन 6 महीने के अंदर ही ICC टूर्नामेंट नजदीक आते देख BCCI ने फिर से द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ा दिया।
  • लेकिन अब द्रविड़ इस पद पर नहीं रहना चाहते। वह परिवार के साथ समय बिताने के कारण कोच की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते, ऐसे में स्वाभाविक रूप से कोच के तौर पर कोई नया चेहरा नजर आएगा।
  • साथ ही, साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) टीम इंडिया का फाइनल मैच द्रविड़ का आखिरी मैच होगा, जिसे जीतकर वह आराम से विदाई लेना चाहेंगे।
  • बीसीसीआई की ओर से राहुल द्रविड़ को विदाई देने के लिए वीडियो जारी किया गया है।

यहां देखें वीडियो - 

क्या द्रविड़ अपनी कोचिंग में आखिरी टूर्नामेंट जीत पाएंगे?

  • मालूम हो कि राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में टीम का मुख्य कोच बनाया गया था.
  • इसके बाद उन्होंने चार बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम को कोचिंग दी.
  • लेकिन वह इनमें से किसी भी टूर्नामेंट में भारत को जीत नहीं दिला सके.
  • द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल में भारत (IND vs SA) ने पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल खेला था.
  • यह उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है. टी20 विश्व कप 2024 में भी भारत उनके कार्यकाल में फाइनल में पहुंचा है.
  • अगर भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को जीत लेती है तो उनके कार्यकाल में टी20 विश्व कप जीतना बड़ी उपलब्धि होगी.

ये भी पढ़ें : IND vs SA: अगर भारत हारा फाइनल तो सबसे पहले बलि का बकरा बनेगा ये खिलाड़ी, रोहित ने मौका देकर अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी

Rahul Dravid team india IND VS SA T20 World Cup 2024