IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान! इन खिलाड़ियों के साथ हिटमैन देंगे चुनौती

Published - 26 Aug 2022, 12:34 PM

team india playing XI for 1st match against pakistan in asia cup 2022

एशिया कप 2022 के शुरू होने में अब एक दिन का ही वक्त बचा है। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया की पहले मैच के लिए प्लेइंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 27 अगस्त को खेला जाना है। जबकि दूसरा मुकाबला भारत (Team India) और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को खेला जाएगा। जहां इस मुकाबले से पहले फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, वहीं इसी बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस को बड़ा हिंट दिया है।

पहले मुकाबले के लिए हुआ Team India का ऐलान!

Team India

दरअसल, इंडिया क्रिकेट टीम ने शुक्रवार यानी 26 अगस्त को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों में भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। लेकिन शेयर किए गए पोस्ट की दिलचस्प बात ये है कि इंडियन क्रिकेट टीम ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें टीम (Team India) के सिर्फ ग्यारह खिलाड़ी ही नजर आ रहे हैं। जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा अपने पहले मुकाबले में इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। हालांकि, यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह टीम की प्लेइंग इलेवन है या सिर्फ एक पोस्ट।

भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, भुनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह!

बदले के इरादे से उतरेगी Team India

Team India - Asia Cup 2022

टीम इंडिया अपने एशिया कप 2022 अभियान की शुरुआत पाकिस्तान क्रिकेट टीम (IND vs PAK) के खिलाफ भिड़ंत के साथ करने वाली है। दोनो टीमें टी20 वर्ल्ड को 2021 के बाद से पहले बार एक-दूसरे का आमना-सामना करेगी। जब आखिरी बार भारत की पाक टीम से मुलाकात हुई थी तब टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले साल मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।

Tagged:

Virat Kohli team india IND vs PAK Asia Cup 2022 Rohit Sharma
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर