BCCI का बड़ा कदम, अब विदेशी T20 लीग में खेल सकते हैं भारतीय खिलाड़ी! इस वजह से लिया गया फैसला

author-image
Mohit Kumar
New Update
BCCI set to make policy on retired players participation in T20 league

BCCI: जब भी आईपीएल की चर्चा होती है तो साथ में एक और मुद्दा खड़ा होता है कि, जिस प्रकार विदेशी खिलाड़ी भारतीय लीग में हिस्सा लेते हैं उसी प्रकार इंडियन टीम के खिलाड़ी भी विदेशी लीग में हिस्सा क्यों नहीं लेते हैं। अबतक बीसीसीआई की ओर से सक्रिय खिलाड़ियों पर रोक लगाई हुई है, लेकिन अब इसी कड़ी में अब एक और तार जुडने वाला है। जिसके संदर्भ में जय शाह और रोजर बिन्नी हाई कमान के रूप में बड़ा फैसला ले सकते हैं।

मीटिंग में होंगे बड़े फैसले

BCCI - Jay Shah BCCI - Jay Shah

दरअसल, बात ये है कि 7 जुलाई को बीसीसीआई (BCCI) की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग होने जा रही है। इस मीटिंग में वर्ल्ड कप, एशिया कप, टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। इक बीच सबसे बड़ा मुद्दा रिटायर खिलाड़ियों के विदेशी लीग में खेलने का भी है। जिसके संदर्भ में बीसीसीआई बड़ा फैसला ले सकती है।

अटकलों की माने तो कहा जा रहा है कि बोर्ड रिटायर खिलाड़ियों पर किसी प्रकार की पाबंदी नहीं रखना चाहेगा। क्योंकि बीसीसीआई से संबंध रखने वाले खिलाड़ी और उससे मान्यता प्राप्त एसोसिएशन की लीग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों पर पहले से ही ये रोक लगाई हुई है।

यह भी पढ़ें3 कारण क्यों 2023 विश्व कप में टीम इंडिया पर भारी पड़ेगा पाकिस्तान, उसी के घर में चटा देगा धूल

सक्रिय खिलाड़ियों पर BCCI ने लगा रखी है रोक

ODI World Cup 2023 Team India Schedule 2023 : వన్డే వరల్డ్‌కప్‌-2023లో  టీమిండియా ఆడే మ్యాచ్‌ల తేదీలు, వేదిక‌, జ‌ట్టు వివ‌రాలు ఇవే.. | Sakshi  Education

भारतीय खिलाड़ियों का विदेशी लीग में हिस्सा नहीं लेने की सबसे बड़ी वजह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई है। बोर्ड की ओर से भारतीय क्रिकेटरों का अन्य देश की लीग में खेलने पर बैन लगाया हुआ है। यदि अगर कोई भी खिलाड़ी इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसे घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल से भी हाथ धोना पड़ता है।

यही वजह है कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग में हिस्सा लेने की हिमाकत नहीं करता है, हालांकि इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्होंने बाकी लीग में हिस्सा लेने के लिए भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह नाता तोड़ लिया था। जिसमें भारत को अंडर-19 विश्वकप जिताने वाले उन्मुक्त चंद का नाम सबसे ऊपर है।

BCCI की मीटिंग पर इन मुद्दों पर भी चर्चा संभव

इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एपेक्स काउंसिल की मीटिंग 19वीं बार होने जा रही है। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 की हार की समीक्षा करने के लिए 1 जनवरी को 18वीं मीटिंग हुई थी। अबकी बार होने वाली चर्चा में बीसीसीआई की ओर से कई बड़े कदम उठाए जाने की संभावना है। आईए आपको बताते हैं इसमें कौन कौन से पॉइंट्स शामिल है..

1. पिछली मीटिंग में हुई चर्चा पर सहमति
2. एशियन गेम्स के लिए महिला और पुरुष टीम को भेजना
3. सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम जोड़ना
4. बीसीसीआई की स्पॉन्सरशिप और मीडिया राइट को लेकर फैसला
5. वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्टेडियम में सुधार पर चर्चा
6. रिटायर खिलाड़ियों के विदेशी लीग में खेलने पर बनेगी नीति
7. चीफ सिलेक्टर चुने जाने की प्रक्रिया

यह भी पढ़ेंरोहित शर्मा को नहीं है हीरे की परख, बर्बाद कर दिया 160KMPH वाले गेंदबाज का करियर, बल्लेबाजों में है नाम का खौफ

Virat Kohli bcci Rohit Sharma