BCCI: आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी मंगलवार को होगी. अनुमान है कि इस नीलामी में एक बार फिर पानी की तरह पैसा बहाया जाएगा. इस नीलामी से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने अनकैप्ड खिलाड़ियों को खुशखबरी दी है. इस बार बोर्ड ने क्रिकेटरों की खुशी दोगुनी करने का सोचा है. बोर्ड ने भारत के अनकैप्ड खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का फैसला किया है. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है
BCCI ने अनकैप्ड खिलाड़ी को दिया तोहफा
दरअसल, बीसीसीआई ने आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले अनकैप्ड खिलाड़ियों को एक खास तोहफा देने के बारे में सोचा है. मालूम हो कि आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ी की फीस 50 लाख रुपये से भी कम होती है. लेकिन अगर खिलाड़ी दूसरे सीज़न की शुरुआत से पहले 5 से 10 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलता है, तो अगले सीजन के लिए उस खिलाड़ी की फीस बढ़ जाएगी.
कम से कम एक मैच खेलने वाले खिलाड़ी की फीस 50 लाख रुपये होगी,जबकि 5-9 मैच खेलने वाले खिलाड़ी की फीस 75 लाख रुपये होगी. अगर कोई खिलाड़ी 10 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलता है तो उसकी फीस 1 करोड़ रुपये होगी. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.
बोर्ड ने जारी किया फीस नियम
बीसीसीआई (BCCI)ने हाल ही में अनकैप्ड खिलाड़ियों को लेकर फीस नियम जारी किए हैं, जिसमें न्यूनतम लीग फीस तो नहीं है लेकिन कुछ नियम जरूरी हैं. इस फीस नियम के मुताबिक कहा जाता है कि एक सीजन की शुरुआत से पहले एक अनकैप्ड खिलाड़ी की फीस 50 लाख रुपये से कम होती है और अगर वह खिलाड़ी एक सीजन के खत्म होने और अगले सीजन की शुरुआत से पहले पांच से 10 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलता है. ऐसे में अगले सीजन के लिए उस खिलाड़ी की फीस बढ़ जाएगी.
एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी अनकैप्ड माना जाएगा
बीसीसीआई (BCCI)ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में देश की अंतिम एकादश में शामिल खिलाड़ी, चाहे प्रारूप कोई भी हो, कैप्ड खिलाड़ी होंगे. आईसीसी एसोसिएट सदस्य खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए अनकैप्ड माना जाएगा. रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के लिए इन बदलावों का कोई मतलब नहीं है. फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को हमेशा करोड़ों रुपये का भुगतान करती रही हैं. इस बार बीसीसीआई ने सामान्य खिलाड़ियों पर विचार किया है.
ये भी पढ़ें : VIDEO: मैन ऑफ द मैच का खिताब मिलने पर भावुक हुए मिचेल मार्श, इस फैन को पहनाया अपना मेडल, क्रिकेट जगत में मची खलबली