IPL 2025 में नाक कटाने वाले इन 3 खिलाड़ियों पर मेहरबान सेलेक्टर्स, इंग्लैंड अपने साथ ले जा रहे गौतम गंभीर, भगवान भरोसे है सीरीज
Published - 21 May 2025, 03:07 PM | Updated - 21 May 2025, 03:10 PM

Table of Contents
IPL 2025: भारतीय टीम आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार है। टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड दौरा बेहद अहम होने वाला है, इस सीरीज से ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत होने जा रही है। जिसके चलते टीम इंडिया इस बार हर सीरीज को गंभीरता से लेकर इस आईसीसी इवेंट को अपने नाम करने का प्रयास करेगी। लेकिन इसी बीच बीसीसीआई आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपनी फ्रैंचाइजी की नाक कटाने वाले इन तीन खिलाड़ियों को इग्लैंड ले जाने वाली है। हेड कोच गौतम गंभीर इन्हें इंग्लैंड भेजने के पक्ष में हैं। कौन हैं ये तीन खिलाड़ी? जानिए..
नीतीश कुमार रेड्डी

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बल्लेबाज ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। लेकिन इस सीजन को अपनी टीम के लिए कोई खास परफॉर्म नहीं कर सके हैं। खिलाड़ी ने टीम के लिए 11 मैचों में 178 रन बनाए हैं। लेकिन टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया ए सीरीज में जगह दी है।
अगर खिलाड़ी के टीम इंडिया में प्रदर्शन के बारे में बात करें, तो उन्हें पिछली टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला था। इस सीरीज के पांचों मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला था। टीम इंडिया के लिए नितीश कुमार रेड्डी ने कुल 5 मैचों में 278 रन बनाए थे, साथ ही 5 विकेट भी हासिल किए थे।
रुतुराज गायकवाड
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में खेलने उतरी। उन्होंने बतौर बल्लेबाज टीम के लिए दो हाफ सेंचुरी लगाईं। लेकिन कोहनी में फ्रैक्चर की वजह से वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए, जिसकी वजह से वो सिर्फ 5 मैच ही खेल सके थे। जहां पर उन्होंने 122 रन बनाए थे। लेकिन अब खिलाड़ी को बीसीसीआई ने इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है। खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए अभी तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है। लेकिन उन्हें इंग्लैंड दौरे पर भेजा जा रहा है।
तुषार देशपांडे
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं। इस सीजन वो अपनी टीम के 10 मैच खेलने के बाद सिर्फ 9 विकेट ही हासिल कर सके हैं। वहीं, भारतीय टीम के लिए भी तुषार देशपांडे ने दो टी-20 मैच ही खेले हैं, जहां पर दो विकेट ही ले सके हैं। लेकिन बीसीसीआई ने 30 साल के गेंदबाज को इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत-ए स्क्वॉड:
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।
ये भी पढ़ें- इन दोनों युवा खिलाड़ियों में से एक लेगा रोहित शर्मा की जगह, बीसीसीआई ने किया तय
Tagged:
IPL 2025 Gautam Gambhir Ind vs Eng Nitish Kumar Reddy Ruturaj Gaikwad Tushar Deshpande indian cricket team