एशिया कप में अर्जुन तेंदुलकर की हुई एंट्री, BCCI चयनकर्ताओं ने खुद किया खुलासा, इन 20 खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया में दिया मौका!

Published - 15 Jun 2023, 05:44 AM

bcci selectors called arjun tendulkar for training camp for asia cup 2023

आईपीएल 2023 में पदार्पण करने के बाद युवा ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भारतीय राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साल 2021 में घरेलू टी20 के जरिए क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखने वाले इस खिलाड़ी को लंबे समय के बाद आईपीएल के मंच में प्रदर्शन करने का मौका मिला और उन्होंने प्रभावशाली गेंदबाजी कर टीम के लिए दावेदारी ठोंकी। वहीं, अब खबर आ रही है कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को बीसीसीआई ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) बुलाया है।

Arjun Tendulkar के लिए खुले भारतीय टीम के दरवाजे!

Arjun Tendulkar

दरअसल, हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सलेक्शन कमेटी के अंतरिम चेयरमैन शिव सुंदर दास ने 20 युवा ऑलराउंडर को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में आने के लिए बुलावा भेजा है। इन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)। जो 20 दिनों के लिए अन्य खिलाड़ियों के साथ इस विशेष शिविर में रहेंगे। यह कैंप एक महीने बाद यानी अगस्त में शुरू होगा।

कहा जा रहा है कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को एनसीए के विशेषज्ञों की अगुवाई में निखारा जाएगा। एशिया कप से पहले इस युवा को सेलेक्टर्स की ओर से बुलावा आने के बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं कि उन्हें बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ बने कप्तान, अर्जुन तेंदुलकर-सुयश शर्मा को मिला बड़ा मौका, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 के लिए ऐसी है 17 सदस्यीय टीम इंडिया

20 युवा खिलाड़ियों को आया बुलावा

Arjun Tendulkar

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि बोर्ड इस साल के अंत में होने वाले अंडर-23 एमर्जिंग एशिया कप के लिए युवा खिलाड़ियों की तलाश में है और इसी वजह से इस शिविर का आयोजन किया गया है। अधिकारी ने खुलासा किया,

‘‘इस साल के आखिर में इमर्जिंग एशिया कप (अंडर 23) होना है और बीसीसीआई को युवाओं की तलाश है। ऑलराउंडर्स का कैंप एनसीए के क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का सुझाव था ताकि हम हर फॉर्मेट में बहुमुखी प्रतिभा के धनी क्रिकेटर तलाश सकें।’’

Arjun Tendulkar के अलावा ये खिलाड़ी होंगे शिविर का हिस्सा

Chetan Sakariya

जी न्यूज़ के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक इस शिविर में खालिस हरफनमौला खिलाड़ियों के अलावा बैटिंग और बॉलिंग ऑलराउंडर भी मौजूद होंगे। एक सूत्र ने बताया,

‘‘इस कैंप में शामिल हर खिलाड़ी खालिस हरफनमौला नहीं है। कुछ गेंदबाजी हरफनमौला और कुछ बल्लेबाजी ऑलराउंडर हें। इसका मकसद उनकी प्रतिभा को निखारकर शीर्ष स्तर पर खेलने के लिए उन्हें तैयार करना है।’’

गौरतलब यह है कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के अलावा इस कैंप का हिस्सा युवा पेसर चेतन सकारिया, अभिषेक शर्मा, मोहित रेडकर, मानव सुतार, हर्षित राणा और दिविज मेहरा भी होंगे। इन खिलाड़ियों को भी 20 दिन तक शिविर में निखारा जाएगा।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से नहीं मिला मौका, तो देश छोड़ किसी और कंट्री से खेल सकते हैं ये 5 खिलाड़ी

Tagged:

indian cricket team Arjun Tendulkar asia cup 2023 bcci vvs laxman
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर