BCCI ने श्रीलंका के सामने टी20 सीरीज में दोयम दर्जें की टीम इंडिया उतारी, रिंकू सिंह कप्तान, वैभव, प्रियांश, अर्जुन, सुयश को मौका
Published - 22 Aug 2025, 04:22 PM | Updated - 22 Aug 2025, 04:29 PM

टीम इंडिया (Team India) फरवरी में खेले जाने वाल टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद श्रीलंका की टीम से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में एक सिरे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. जबकि युवा चयनकर्ता एक युवा टीम का चुनाव करते हैं.
जिसकी कमान विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Riku Singh) को सौंप सकते हैं. आइए भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं...
रिंकू सिंह को मिल सकती है Team India की कप्तानी
साल 2024 में टी20 विश्व कप खेला गया था. उसके बाद सीनियर खिलाड़ी सूर्यकुमार को आराम दिया गया और बोर्ड ने अचानाक जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान चुनकर सबको चौंका दिया था. वहीं साल 2026 में टी20 विश्व कप आयोजन होना है. जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
इस सीरीज में भी सीनियर्स प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है जबकि युवा खिलाड़ी को रिंकू सिंह को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान चुना जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो वह पहली बार टीम के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. हालांकि रिंकू सिंह को यूपी प्रीमियर लीग 2025 में मेरठ मावेरिक्स के लिए कप्तानी करते हुए देखा जा चुका है.
वैभव सूर्यवंशी का हो सकता है डेब्यू
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. इस लिस्ट में बिहार के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को मौका मिल सकता है. उन्होंने अपनी आईपीएल 2025 में अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है. आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में एक है.
हाल ही में भारत अंडर-19 टीम में सिलेक्शन हुआ. इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैड में अच्छी अच्छी बल्लेबाजी की. जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया (Team India) में शामिल करने की मांग उठ रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनका साल 2026 में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू होता या नहीं. हालांकि. उन्हें उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
प्रियांश और अर्जुन-सुयश के पास होगा बड़ा मौका
दिल्ली प्रीमियर लीग से आईपीएल में जगह बनाने वाले बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज को श्रीलंका के खिलाफ चुना जा सकता है. आक्रामक बैटिंग करना पसंद करते हैं, आईपीएल में शतक बना चुके हैं. ओपनिंग में करना पसंद करते हैं. वहीं दूसरी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के पास भी बड़ा मौका होगा.
इनके अलावा आरसीबी को चैंपियन बनाने वाले स्पिनर गेंदबाज सुयश शर्मा को भी टीम इंडिया (Team India) में चुना जाता सकता है. चतुर स्पिनर गेंदबाज है, अपनी फिरकी से बड़े से बड़े बल्लेबाज को आउट करने का दमखम रखते हैं.
श्रीलंका के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड
भारतीय टीम : प्रियांस आर्या, वैभव सूर्यवंशी, रिंकू सिंह (कप्तान), साई सुदर्शन , रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह,अर्जुन तेंदुलकर, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, खलील अहमद, सुयश शर्मा
SL vs IND 2025 : टी20 सीरीज कार्यक्रम
भारत और श्रीलंका (SL vs IND 2025) के बीच फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक दिसंबर, साल 2026 3 वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसका शेड्यूल, सटीक तारीखें/स्थान BCCI अभी घोषित नहीं किए हैं. हालांकि सीरीज शुरु होने से पहले BCCI और SLC शेड्यूल का ऐलान कर देंगे.
प्रारूप | मैचों की संख्या | मेज़बान |
---|---|---|
ODI | 3 | भारत |
T20I | 3 | भारत |
- यानी कुल 6 मैचों की सीरीज होगी – 3 एकदिवसीय और 3 टी20 मैच.
- अभी तक BCCI या SLC ने सटीक तारीखें और वेन्यू जारी नहीं किए हैं
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें।
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर