"विराट का करियर खतरे में है", जय शाह ने खेली कवर ड्राइव, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लिए मजे

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"विराट का करियर खतरे में है", Jay Shah ने खेली कवर ड्राइव, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लिए मजे

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. जबकि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 14 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में करेगी. जहां दोनों टीमों के बीच कड़ी मुकाबला देखने को मिल सकता है.

लेकिन इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसेके बाद शाह को फैंस ने जमकर ट्रोल कर शुरु कर दिया.

World Cup 2023 से पहले शाह ने बल्ले से मचाया धमाल

publive-image jay Shah

BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ICC के साथ मिलकर विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारी पूरी कर ली है. दो दिन बार वर्ल्ड कप का पहला ओपनिंग मुका बला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा.

इस ओपनिंग में BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) भी नजर आएंगे. लेकिन इस मैच से पहले वह खुद मैदान पर बल्ला लेकर उतर पड़े है. जी हां, सोशल मीडिया पर शाह का 26 सैकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें जय शाह बैटिंक करते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने कमाल का फुटर्वक दिखाते हुए अच्छे शॉट्स खेले.

जिसके बाद फैंस ने उनका मजाक उड़ना शुरु कर दिया. फैंस शाह को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. एक यूजर ने लिखा, ''बाबर आजम से अच्छे बल्लेबाज है''. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''शुक्र है बल्ला पकड़ना तो आता है''. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, ''भारत को नया ओपनर मिल गया''. फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दें रहे हैं.

 फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाया मजाक

https://twitter.com/Roasting_Bone/status/1709140807721402763

https://twitter.com/Gauravg2152/status/1709143184100687893

https://twitter.com/jainmanannn/status/1709147007938707889

https://twitter.com/MohitSinghvi15/status/1709150872306065441

https://twitter.com/im_samar7/status/1709145176105721860

यह भी पढ़ेVIDEO: भारतीय दर्शक ने युवराज-जडेजा को किया फेल, 1 हाथ से लपका कैच, फिर जश्न से ऑस्ट्रेलिया के उड़ाये होश

bcci jay shah World Cup 2023