ब्लड कैंसर की वजह से मौत से लड़ रहे गायकवाड़ पर आया जय शाह को रहम, इलाज के लिए दिये करोड़ो रूपये

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
bcci-secretary-jay-shah-reveals-that-the-bcci-will-give-rs-1-crore-to-anshuman-gaekwad

Jay Shah: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अंशुमन गायकवाड कैंसर से जंग लड़ रहे हैं। उन्होंने ब्लड कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में पूरी दुनिया को बताया था, जिसके बाद से उन्हें सहानुभूति और दुआएं मिल रही हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने अंशुमन गायकवाड (Anshuman Gaekwad) की आर्थिक रूप से मदद करने का फैसला किया है। उन्होंने बीसीसीआई को आदेश दिया है कि वो इस मुश्किल समय में पूर्व खिलाड़ी का साथ दे।

Jay Shah ने बढ़ाया अंशुमन गायकवाड की मदद के लिए हाथ 

  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज अंशुमान गायकवाड़ और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूर्व खिलाड़ी इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। वह ब्लड कैंसर की वजह से मौत से जंग लड़ रहे हैं।
  • अपने इलाज के लिए वह लंदन गए हुए थे। लेकिन अब अंशुमन गायकवाड (Anshuman Gaekwad)  भारत लौट चुके हैं। इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आर्थिक तौर पर मदद का हाथ बढ़ाया है।
  • उन्होंने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिया है कि वह अंशुमन गायकवाड़ की आर्थिक मदद के लिए तत्काल प्रभाव से एक करोड़ रुपये जारी करें।

पूर्व भारतीय कप्तान ने किया था Jay Shah से खास अनुरोध

  • बता दें कि जय शाह की गायकवाड परिवार से बात हुई, जिसके दौरान उन्होंने पूर्व खिलाड़ी की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्हें आर्थिक मदद करने का आश्वासन भी दिया।
  • मालूम हो कि भारत को 1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव ने बीसीसीआई से अनुरोध किया था कि वे अंशुमान गायकवाड की सहायता करें। इतना ही नहीं, उन्होंने खुद भी पूर्व खिलाड़ी की मदद की है।
  • कपिल देव के अलावा सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर, मोहिंदर अमरनाथ, संदीप पाटिल, मदन लाल और कीर्ति आजाद समेत कई पूर्व खिलाड़ी अंशुमन गायकवाड की मदद के लिए आगे आए हैं।

ऐसा रहा है क्रिकेट करियर

  • अंशुमन गायकवाड ने दस साल से भी ज्यादा टीम इंडिया के लिए खेला है। उन्होंने साल 1975 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने टीम में कपिल देव से लेकर सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ शिरकत की।
  • 40 टेस्ट मुकाबलों की 70 पारियों में अंशुमन गायकवाड के (Anshuman Gaekwad) नाम दो शतक और 10 अर्धशतक के साथ 1985 रन दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने दो विकेट भी झटकी।
  • इसके अलावा 15 वनडे मैच की 14 पारियों में अंशुमन गायकवाड ने 269 रन बना पाए और एक विकेट निकाली। हालांकि, उन्हें वर्ल्ड कप 1983 में खेलने का मौका नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह ने चुनी ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग-XI, धोनी-बुमराह को किया बाहर, इस पाकिस्तानी को स्क्वॉड में किया शामिल

bcci indian cricket team jay shah Anshuman Gaekwad