Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) क्रिकेट की गतिविधियों की वजह से काफी व्यस्त रहते हैं. पिछले 2 महीने से जारी आईपीएल में भी शाह की व्यस्तता रही है. आईपीएल के बाद टी 20 विश्व कप 2024 शुरु हो जाएगा. एक बड़े क्रिकेट बोर्ड का बड़ा अधिकारी होने की वजह से शाह की व्यस्तता विश्व कप में भी होगी.
क्रिकेट की वजह से शाह को खुद के लिए और परिवार के लिए बेहद कम समय मिल पाता है. समय कम होने की वजह से वे अपना पसंदीदा खेल क्रिकेट नहीं खेल पाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उनकी क्रिकेटिंग स्किल देखने को मिल रही है.
Jay Shah की वायरल वीडियो
- सोशल मीडिया पर जय शाह (Jay Shah) की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.
- इस वीडियो में शाह बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहा ये वीडियो पुराना है और किसी इवेंट का है.
- शाह के आस पास जमा भीड़ इस बात का सबूत है कि ये किसी इवेंट के प्रोमोशन का वीडियो है.
The Indian team is in need of a reliable left-arm pacer, and Jay Shah could be that player. He is got pace, seam, and length. Should be at the front of the line. pic.twitter.com/vCXAx20fjC
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) May 20, 2024
ये भी पढें:- टीम इंडिया के लिए पनौती रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीतेगा भारत, बेहद खराब रहा है इतिहास
आईसीसी का अध्यक्ष बनने की चर्चा
- क्रिकेट प्रशासन के क्षेत्र में जय शाह (Jay Shah) काफी तेजी से आगे बढ़े हैं. बीसीसीआई सचिव होने के साथ साथ वे एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं.
- चर्चा है कि नवंबर में आईसीसी अध्यक्ष का चुनाव होना है और जय शाह चुनाव में भाग ले सकते हैं.
- अगर जय शाह आईसीसी अध्यक्ष का चुनाव जीत जाते हैं तो फिर उन्हें बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना होगा.
2019 में बीसीसीआई में एंट्री
- जय शाह (Jay Shah) पिछले 5 साल से बीसीसीआई के सचिव है. 2019 में वे बोर्ड के सचिव बने थे.
- उसके बाद उनका कार्यकाल बढ़ता रहा है. 2021 में वे एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बने थे.
- वनडे विश्व कप 2023 का सफल आयोजन और विमेंस प्रीमियर लीग की लांचिंग शाह के बीसीसीआई सचिव के रुप में मुख्य उपलब्धियां रही हैं.
- शाह की उम्र अभी काफी कम है. इसलिए क्रिकेट प्रशासन के क्षेत्र में वे एक लंबी पारी खेल सकते हैं.
ये भी पढें:- MS Dhoni ने कर दिया अपने संन्यास का ऐलान! अब खुद CSK मैनेजमेंट ने बयान जारी कर करोड़ों फैंस को दिया झटका